SBI Warning: SBI कस्‍टमर इन 2 नंबरों से भूलकर भी न उठाएं कॉल, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान

News

जैसे जैसे डिजिटल दुनिया में बेंकिंग सेक्टर जुड़ता जा रहा है, वैसे वैसे ऑनलाइन ठग भोले भाले लोगो को अपनी फिशिंग का शिकार बना रहे है. भारत की सबसे बड़ी बेंक स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया में हालही में एक चेतावनी जारी करी है. उसमे कहा गया है की अगर आपको इन दो नंबर से कॉल आता है तो आपको कुछ डिटेल देने की जरुरत नहीं है. आपको कभी भी स्टेट बेंक निजी जानकारी फोन पर देने के लिए नहीं कहता है.

स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया के फलहाल 45 करोड़ ग्राहक है, उसके साथ बेंक देश की सबसे बड़ी बेंक है. ऑनलाइन ठगी की घटनाये बहोत तेजी से बढ़ रही है. कई ठग ग्राहकों को फिशिंग करके उनके पैसे चुराने की फिराक मेही रहते है. बेंक ने कहा है की आपको sms या फिर फोन के जरिये इस फिशिंग का शिकार बनाया जा सकता है. यह ठग इतने होशियार होते है इ किसी भी ग्राहक को अपनी बाटोमे लेकर उसकी निजी जानकारी निकाल लेते है.

बेंक ने अपने ग्राहकों को इन दो नंबर से सावधान रहने के लिए कहा है. 8294710946 और 7362951973. अगर आपको इन दोनों मेसे कोई एक नंबर से कोल आती है तो आप इसको इग्नोर करे होती बेहतर है. अगर आप इसको रिसीव भी कर लेते है तो वहा से आपको कहा जाएगा की वह बेंक अधिकारी बात कर रहा है और आपकी निजी जानकारी के लिए पूछेगा. आपको किसीभी हाल में अपनी निजी जानकारी नहीं देनी है.

इसका खुलासा सबसे पहले सिआईडी आसाम ने किया था. सिआईदी आसाम ने ट्विट करके इसके बारेमे जानकारी दी थी, जिसको बेंक ने रीट्विट भी किया था और कहा था की इस नंबर से आने वाले कोल को कोई ग्राहक न रिसीव करे और आगे कहा था की इसके खिलाफ आईटी सिक्योरिटी तुरंत एक्शन ले और इन ठगों को जेल के हवाले करे ताकि ग्राहकों से उनके पैसे चोरी न हो सके.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *