30 नवंबर तक हर अकाउंट होल्डर को मिलेंगे 5 लाख रुपये! क्या आपका भी है इन बैंकों में खाता

Informational News

पिछले कुछ साल से लोगो के पैसे ऐसी बेंको में फसे है जिन बेंको को RBI ने मोरटोरियम में रखा है| ऐसे खाता धारको के लिए खुसखबरी है| उनको जल्द ही अपने पैसे मिलने वाले है| जिन बेंको पर रिजर्व बेंक ने उनके फर्जीवाड़े की वजह से प्रतिबन्ध लगा दिया था| इसकी वजह से लाखो लोगो की महेनत की कमाई ऐसी बेंको में फसी रह गई है| लेकिन अब इसका अंत जल्द ही आने वाला है| इन बेंको का जल्द ही सेटलमेंट होने वाला है|

ऐसा इसलिए संभव है की, सरकार ने 1 सितम्बर की तारीख तय की है, जिसके बाद से 90 दिनों के अन्दर ऐसी बेंक के जमाकर्ताओ को मोरटोरियम के तौर पर 5 लाख रुपये तक मिल सकते है| 90 दिन 30 नवम्बर तक ख़तम हो जायेंगे, तब तक इन बेंको के जमाकर्ताओ को अपना पैसा वापिस मिल सकता है| 27 अगस्त को वित्त मंत्रालय ने एक सर्क्युलर इसके ऊपर जारी करा है|

केंद्र सरकार ने सितंबर की पहली तारीख को डिपोजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गेरेंटी कोर्पोरेशन एक्ट, 2021 के सेक्शन 1 के तहत सब सेक्शन 2 के मुताबिक प्रावधान लागू करा है| इसमें उन सभी जमाकर्ताओ को 5 लाख तक पैसे मिलेंगे जिनका पैसा रिजर्व बेंक द्वारा मोरटोरियम में राखी गई बेंको में है| यह राशी उन बेंक के जमाकर्ताओ को मिलेगी जो बेंक डिपोजिट गारंटी एक्ट पारित होने से पहले मोरटोरियम में चल रहे थे|

केन्द्रीय वित्त मंत्रालय ने इन 90 दिनों को दो हिस्सों में बाट दिया है| पहले 45 दिनों में बेंक के जमा कर्ताओ के रेकोर्ड जुटाए जायेंगे| यह सुचना DICGC को देनी होगी| बाद में अगले 45 दिनों में DICGC सभी करे गए क्लेम को प्रोसेस करेगा और जमाकर्ताओ को 5 लाख तक पैसे लौटाए जायेंगे| वित्त मंत्री ने कहा था की पहले के समय में ऐसे पैसे वापिस लेने में लाभार्थीओ को 8 से 10 साल लग जाते थे| लेकिन अब यही काम 90 दिनों के भीतर पूरा कर लिया जाएगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *