कानपुर सेंट्रल में मिले डेढ़ करोड़ रुपये के सोने का कोई नहीं दावेदार, IT ने कोरियर कंपनी को भेजा नोटिस

News

टेक्स से बचने के लिए, लोग तस्करी करने लगते है| हाल ही में एक वैसा ही मामला सामने आया है| तस्करी करने का तरीका ऐसे लोग हर बार नया निकाल लाते है| इस बार भी कुछ अलग ही तरीका है| इस मामले में 3 किलो के करीब सोने के जेवर और बिस्किट बरामद करे गए है|

यह मामला आयकर विभाग ने छापेमारी करके पकड़ा है| कुरियर कंपनी में यह तस्करी हो रही है| कंपनी दिल्ली की है और इसका नाम साईं एयर पार्सल सर्विस है| इस मामले में 4 एजंट से पूछताछ के बाद टेक्स चोरी के बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है| चारो एजंट की जीएसटी और आयकर विभाग ने अलग अलग पूछताछ करी है| शुरूआती पूछताछ में मालुम चला है की यह एक लंबा नेटवर्क है|

शुरूआती जाँच में पता चला है की इस माल को 10 हेंडलर द्वारा ठिकाने लगाया गया था| 4 एजंट की पूछताछ के बाद सभी हेंडलर का फोन बंध आ रहा है और कोई डिटेल प्राप्त नहीं हो रही| आगे जीआरपी इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया था की, 4 युवको को शुक्रवार के दिन छोड़ा गया है| आयकर विभाग ने पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया है| चारो युवक कुरियर कंपनी के एजंट है ऐसा उनका कहना है| सोने के बारे में वह जानकारी नहीं दे सके|

अभी तक पकडे गए सोने के जेवरात और बिस्किट पर किसीने दावा नहीं करा है| अभी पूरा माल जीआरपी के मालखाने में सुरक्षित रखा है| इस माल से जुडी इ-इनवॉइस मिली है| इसकी जांच चल रही है और बेचने और खरीदने वालो की तलाश चल रही है| अब आयकर विभाग ही इसके ऊपर फैसला लेगा की इस माल को छोड़ना है या जप्त करना है|

एसी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *