पूरी दुनिया में भारत में सोने का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है चाहे वह औरतों के लिए सजने धवरने के लिए हो या फिर किसी नजदीकी रिश्तेदार को भेट सौगात के तौर पर देने के लिए। भारत में सोने का बड़ा इस्तेमाल धार्मिक जगह पे किया जाता है, जैसे के मंदिर, गुरुद्वारा में भी किया जाता है। दुनिया के देशों में भारत सबसे ज्यादा सोना आयात करने वाला देश माना जाता है। भारत के लोग भी सोने में निवेश करना पसंद करते हैं माना जाता है कि सोने की कीमत हर साल बढ़ती रहती है इसलिए कुछ लोग निवेश के तौर पर भी सोने को चुनना पसंद करते हैं। आइए जानते हैं सरकार के द्वारा बनाई गई स्कीम जिसमे आप सोने में निवेश कर सकते हैं और वह भी बाजार भाव से कम कीमत पर।
सरकार सॉवरेन गोल्ड बांड को 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच 5 दिनों तक चालू करने वाली है जिसमें निवेशक सरकार से सोना खरीद सकते हे और इस बॉन्ड में निवेश कर सकते हैं। सावरेन गोल्ड बॉन्ड आरबीआई और सरकार के द्वारा चलाई जाती है इसी के तहत 2021-22 के लिए 30 अगस्त से 3 सितंबर के बीच मे पब्लिक के लिए ओपन किया जाएगा जिसमें भारत देश का रहवासी इसे खरीद सकता है। सरकार के मुताबिक अगर इस में अब ऑनलाइन नामांकन करते ही तो आपको प्रति ग्राम 50 rs ki छूट मिलेगी यानी तोले पर ₹500 की छूट मिलेगी। ₹4,732 प्रति ग्राम के हिसाब से सोने का भाव तय किया गया हे. RBI भारत सरकार की ओर से बॉन्ड और कीमत जारी करता है।
आपको बता दे की अगर आप गोल्ड बॉन्ड खरीदते हैं तो इसकी परिपक्वता 8 साल की रहेगी। इस पर आपको साला ना 2.5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा। सही मे यह एक अच्छी स्कीम मानी जाती है जिसमें आपको सोने के मॉल के साथ-साथ ब्याज भी मिलता रहेगा। आइए जानते हैं इसको कैसे खरीदा जय।
इसमें आप ऑनलाइन अर्जी करके खरीद सकते हैं एवं सरकार के द्वारा चुने गए डाकघर में से खरीद सकते हे, स्टॉक एक्सचेंज में से भी ऑफिसर खरीद सकते हैं और स्टॉक एक्सचेंज और होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में से खरीद सकते हे। यह योजना एनडीए सरकार मे 2015 मे लागू हुई थी, योजना का उद्देश्य सोने को घरेलू इस्तेमाल के लिए कम कर के वित्तीय और अर्थतंत्र को मजबूत करने के तौर पर लिया जाए। नीचे जाने की न्यूनतम निवेश कितना होना चाहिए।
इस योजना में आपको न्यूनतम निवेश 1 ग्राम करना होगा, इस से कम सोना नहीं खरीद सकते हैं। और महत्तम निवेश आपका 4 किलो से ज्यादा नहीं होना चाहिए। संस्थाएं ट्रस्ट इसे खरीदना चाहे तो उनके लिए महत्तम सीमा 20 किलोग्राम तक रखी गई है। सरकार ने इस योजना के तहत अब तक 25000 करोड रुपए जुटाए हैं।