12 साल की बच्ची के सिर पर सैंकड़ों जुएं, निकालने में लगे 9 घंटे !

News

बच्चों के सिर में जुएं होना आम समस्‍या है, मगर जुएं से बच्चो को लगातार खुजली और जलन से बच्‍चों को बहुत परेशानी होती है। दरअसल, बच्‍चों के सिर में ये जुएं अक्‍सर बाहर ज्‍यादा समय बिताने या अन्‍य बच्‍चों से भी हो सकती हैं। जुओं से छुटकारा पाने के लिए मेडिकल से दवा ले सकते हैं या डॉक्‍टर को भी दिखा सकते हैं। लेकिन किसी गरीब बच्चे के सिर में जुएं ज्यादा हो गई होतो वो दवाई ले नहीं पाता।जिसकी वजह से उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

वैसे जुए तो ज्यादातर इंसानो के सिर में होती है। मगर एक 12 साल की बच्ची के सिर पर जितनी जुएं थीं। उतनी आपने कभी नहीं देखी होंगी।जहा पर एक 12 साल की गरीब बच्ची के बालो में जुए इतनी बढ़ गई थी के उसे निकाल ने के लिए 9 घंटे लगे। यह हैरान कर देने वाली घटना ऑस्ट्रेलिया से सामने आयी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया की 21 साल की रेशेल मारून एक हेयरड्रेसर हैं। वो लोगों के बालों का ट्रीटमेंट करती हैं और उन्हें खूबसूरत बनाती हैं। मगर हाल ही में उनके पास ट्रीटमेंट के लिए जो बच्ची आई ,उस 12 साल की बच्ची के बालों को देखकर रेशेल हक्का बक्का हो गई । रेशेल ने बताया कि बच्ची के सिर पर कई जुओं ने सैंकड़ों अंडे दे दिए थे जो जुओं में तब्दील होते जा रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक रेशेल ने एक टिकटॉक वीडियो बनाया जिसमें उन्होंने बताया कि बच्ची विकलांग थी । जब बच्ची पहली बार आई तो उसके गर्दन, सिर और कपड़ों पर जुएं चल रही थीं। जबकि उसके कान के ऊपर जुओं के ढेरों अंडे भी थे। बच्ची के माता-पिता ने कहा कि घर में बालों को साफ करना उनके बस की बात नहीं थी, इस वजह से वो रेशेल के पास ले आए।

रेशेल ने 3 अलग-अलग अपॉइंटमेंट में बच्ची के बालों को साफ किया और हर बार उन्हें 3 घंटे तक लग जाते थे। धीरे-धीरे जुएं और फिर उनके अंडे भी साफ होते गए। पहले उन्हें लगा था कि बालों को शेव कर देना ही एक मात्र उपाय है मगर जब उन्हें लगा कि छोटी बच्ची के लिए उसके बाल काफी जरूरी हैं। तब उसने तय किया कि वो बाल शेव नहीं करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *