कहते हैं की प्यार अँधा होता है। और कभी कभी इतना अँधा होता हैं की लोग अपने रिश्तो की मर्यादा भी भूल जाते हैं। एक ऐसा ही मामला बिहार से सामने आया हैं जिसमे एक जीजा अपनी नाबालिग साली को दशेरा का मेला दिखने ले गया और वही से साली को लेकर फरार हो गया।
दरअसल समस्तीपुर के रोसड़ा में राजीव कुमार यादव नामके वव्यक्ति अपने ससुराल आये हुए थे। वो वहां दुर्गा पूजा के मौके पर अपने ससुराल रोसड़ा गांव में आये थे। राजीव कुमार दशेराको अपनी नाबालिग साली को मेला दिखने के बहाने अपने साथ ले गए थे जहाँ से वे अपनी साली को लेकर फरार हो गए हैं। देर रत तक उन दोनों के घर न लौटने पर लड़की के भाईने अपने चचेरे दामाद के खिलाफ पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराइ हैं।
रोसड़ा के पुलिस अफसर का कहना हैं की उन्होंने इस मामले में जाँच शुरू की हैं और वो मोबाइल के लोकेशन के आधार पर छापामारी कर रहे हैं। लेकिन आरोपी बार बार अपनी जगह बदल रहा हैं जिसकी वजह से अभी तक पुलिस उसको पकड़ नहीं पायी हैं। उधर घर वाले लड़की को लेकर चिंतित हैं। पुलिस ने कहा हैं की वे जल्द ही आरोपी तक पहुँच जायेंगे।