Ukraine Russia War: जंग के बीच यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, ॐ शांति

News

रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन में एक और छात्र की मौत हो गई है। हालांकि ये मौत जंग के कारण नहीं हुई है।

पिछले कुछ दिनों से रशिया ने उक्रेन पर हमला बोल दिया है। बतादे के उक्रेन पढाई करने गये बहुत सारे छात्र युद्ध के बीच फंसे हुए है। भारत सरकार की और से भारतीय छात्रों को सुरक्षित रूप से निकाल ने के लिए ऑपरेशन गंगा शुरू कर दिया गया है। इस ऑपरेशन के तहत बहुत सारे छात्र सुरक्षित वापिस भारत लौट आये है। उक्रेन के कुछ इलाको में भीषण गोलाबारी के चलते कुछ छात्र ऐसे भी जो अभी भी उक्रेन में फंसे हुए है।

जैसा के हम सब जानते है के पिछले सात दिनों से युद्ध चल रहा है। तो इसी बीच भारत के लिए बहुत बड़ी दुख की खबर सामने आयी है के रूस से जारी जंग के बीच यूक्रेन में एक और छात्र की मौत हो गई है। हालांकि ये मौत जंग के कारण नहीं हुई है। दरअसल चंदन जिंदल नाम का छात्र दो फरवरी से कोमा में था और वो अस्पताल में भर्ती था। करीब एक महीने अस्पताल में रहने के बाद आज चंदन की स्ट्रोक की वजह से मौत हो गई।

22 साल का चंदन पंजाब का रहने वाला था और वो यूक्रेन में विनित्सिया नेशनल पायरोगोव मेमोरियल मेडिकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था. उनका इलाज विनित्सिया इमेरजेंसी अस्पताल में चल रहा था और वो आईसीयू में भर्ती थे। उनके पिता भी अस्पताल में मौजूद थे, जब उनके बेटे की मौत हुई. पिता अब बेटे के शव के साथ रोमानिया के सिरेत बॉर्डर पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले मंगलवार को खारकीव में नवीन एसजी नाम के एक भारतीय छात्र की रूसी गोलाबारी में जान चली गई थी. नवीन कर्नाटक का रहने वाला था और यूक्रेन के खारकीव में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक नवीन खाने-पीने का सामान लेने के लिए एक किराने की दुकान के बाहर लाइन में लगा हुआ था, जब मिसाइल हमले में उसकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *