लोगो को नसीहत देने वाली कंगना ने यह क्या पहन लिया? लोगो ने जमके किया ट्रोल।
बॉलीवुड की जानीमानी एक्ट्रेस कंगना रनाउत अपने बेबाक बयानो की वजह से सुर्खियों मे रहती हे। उनके कही बयान सुर्खिया बटोरते हे, वही कही बयानों मे उनको लोगो के गुस्सा का भी सामना करना पडा हे। कंगना रनौत ने क्वीन, मेट्रो, तन्नू वेड्स मन्नू, गैंगस्टर, मणिकर्णिका, पंगा जैसी कही हिट और सुपर हिट फिल्म कर चुकी हे। आम तौर पर लोगो को नसीहत देने वाली कंगना ने ऐसा क्या पहन लिया जिससे सोशल मीडिया मे हंगामा मच गया।
कंगना रानौत अपनी फिल्म धड़क की शूटिंग खत्म की, इसी लिए एक शानदार पार्टी रखी हुई थी। कंगना ने उसी पार्टी की कुछ तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेर कर दी। फिर क्या जैसे कंगना के विरोध करने वाले लोग इसका इंतजार ही कर रहे हो वैसे कुछ ही वक्त में फोटो वायरल होने लगे। लोग कंगना को नसीहत देते दिखाई दिए। कंगना रनौत ने पार्टी मे सफेद ब्रैलेट और सफेद पेंट पहना था। ब्रालेट सफेद और थोड़ा ट्रांसफेरेंट होने की वजह से लोग अपनी प्रतिक्रिया देने लगे।
कही लोगो ने लिखा कंगना मेम आपसे हमे यह उम्मीद नहीं थी। कहियो ने कंगना को फटी जींस पे किए कमेंट याद दिलाए। कुछ लोग कपड़ो की ब्रांड के बारे मे तो कुछ लोग उनकी तारीफ करते भी दिखे। मगर ज्यादातर कमेंट मे हमे कपड़ो के प्रति नफरत वाले कमेंट दिखे।
उत्तराखंड के सीएम ने फटी जींस पहन ने पर आपत्ति जताई थी। तब कंगना ने फटी जेंस पे तंज कसते कहा था की, अगर आप फटी जेंस पहन रहे हे तो ध्यान रखे आप स्टाइलिश दिखे मेरी तरह नकी एक भिखारी दिखे। कंगना अपनी कही बातो को लेके विवादो मे रही हे। कंगना का फेन बेस भी भारी हे। कंगना ने यह फोटो के नीचे गालिब की शानदार शायरी भी लिखी हे।
