महंगी होने जा रही है माचिस की डिब्बी, दोगुना हो जाएंगे दाम

News

महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है| हर चीज में महंगाई का साया पड़ चूका है| पेट्रोल डीजल के दामो से लेकर एलपीजी गेस सिलिंडर तक के दामो में बढ़ोतरी देखनेको मिली है| लेकिन एक चीज ऐसी थी जिसकी कीमत पिछले 14 वर्षो से न घटी है न बढ़ी है, लेकिन पिछले 14 सालो से स्थिर भाव अब दो गुना होने वाला है| हम बात कर रहे है, माचिस की डिब्बी की, अब इसपर भी महंगाई की मार पड़ने वाली है|

जानकारी के मुताबिक अब माचिस की कीमत 1 रुपये प्रति डिब्बी से बढ़कर 2 रुपये प्रति डिब्बी होने जा रही है| यह बढ़ोतरी पिछले 14 वर्षो में नहीं हुई थी| पिछली बार 2007 में इसके भाव बढ़ाये गए थे| तब माचिस की एक डिब्बी का भाव 50 पैसे था, जिसे बढाकर 1 रूपया कर दिया गया था| 1 दिसंबर से नए भाव लागु होने की बात कही जा रही है|

माचिस की डिब्बी के दाम क्यों बढ़ रहे है? कारण जानिये!

आखिर कार आप सोच रहे होंगे की पिछले 14 वर्षो में दाम नहीं बढे और अचानक से कैसे बढ़ने वाले है, वो भी 2 गुना भाव| हम आपको बताते है, इसके पीछे का कारण क्या है| माचिस को बनाने के लिए करीब 14 मटिरियल का इस्तेमाल किया जाता है| सभी के दाम पिछले कुछ महीनो में बढ़ गए है|

1 किलो लाल फोस्परस का दाम 425 रुपये से बढ़कर 810 रुपये हो गया है| बाहरी बोक्स की कीमत 36 रुपये से बढ़कर 55 रुपये हो गई है| भीतरी बोक्स की कीमत 32 रुपये से बढ़कर 58 रुपये हो गई है| मोम की कीमत मेभी उछाल देखनेको मिला है| पहले मोम की कीमत 58 रुपये थी जो बढ़कर 80 रुपये हो गई है| इसके साथ साथ अन्य सामग्री के दामो मेभी काफी उछाल देखनेको मिल रहा है|

ओल इण्डिया चेंबर ऑफ़ मेच इंडस्ट्री ने फैसला किया है की, अब माचिस की एक डिब्बी का दाम 1 रुपये से बढाकर 2 रुपये किया जाएगा| नया दाम 1 दिसंबर से पुरे देश में लागू होगा| बढ़ते दामो ने आम आदमी को एक और नै परेशानी दे दी है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *