दो बच्चों के खाते में 960 करोड़ रुपए आने के मामले में ट्विस्ट, जानें बैंक ने डीएम को रिपोर्ट में क्या बताया

News

पिछले दिनों एक अजीब मामला सामने आया था| जिसमे 2 बच्चो के खाते में अचानक से 960 करोड़ रुपये आ गए थे| ऐसा होने से गाव में लोग हैरान रह गए थे| दोनों बच्चो के नाम गुरुचरण और असित है| यह लड़के 6 कक्षा में पढ़ते है| दोनों ने पिछले बुधवार को इन्टरनेट केंद्र पर जाकर अपने खाते का ब्यौरा निकलवाया था| जिसमे दोनों के खाते में 960 करोड़ रुपये दिखाई पड़े थे|

मामले की खबर जैसे ही गाव में फैली थी वैसे ही लोग अपने खाते का ब्यौरा निकलवाने इन्टरनेट केंद्र पहुच गए थे और वहा पर लम्बी कतार लग गई थी| जब यह बात गाव के मुखिया को मालुम चली तो मुखिया लल्लन विश्वास ने मुरे मामले की जाँच कराने के लिए जिल्लाधिकारी को मांग करी थी| बाद में जिलाधिकारी ने इस मामले की जांच प्रारंभ करी थी जिसमे एक बड़ा ट्विस्ट निकला है|

जब मुखिया द्वारा जिलाधिकारी को मामले की जांच की मांग करी गई तो अधिकारी ने मामले की जाँच का आदेश दिया था| बेंक में जांच के लिए अधिकारी पहुचे तो मालुम चला की बेंक के खाते में ऐसी कोई राशी नहीं दिखा रही| यह मामला उत्तर बिहार ग्रामीण बेंक का है| बेलागंज शाखा में दोनों लडको का एकाउंट है जिसमे ऐसी घटना सामने आई थी| बेंक अधिकारी ने साफ करा है की उनकी बेंक के खाते में ऐसी कोई राशी नहीं दिखा रही है|

अब जिलाधिकारी अदयन मिश्रा ने कहा है की कोई टेक्नीकल इश्यु की वजह से ऐसा हो सकता है| जाँच को बंध कर दिया गया है| फ़िलहाल गाव में फिरसे शांति का माहोल बन गया है| लोगो को आग्रह किया गया है की ऐसी घटना सामने आने पर आनन फानन में कोई नतीजे पर न पहुचे|

एसी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने मित्रो और सबंधियो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *