इन बैंकों में है खाता तुरंत बदल लीजिए अपनी चेक बुक, एक अक्टूबर से हो जाएगी रद्दी

Informational News

पिछले कुछ समय से बेंको की हालत ठीक नहीं चल रही है| इसमें भी सरकारी बेंको की हालत, बढ़ते NPA की वजह से बिगड़ रही है| ऐसे में बेंको का विलय कराया जा रहा है| विलय के दौरान हो रही मुस्केलियो का सामना बेंक के ग्राहकों को भुगतनी पड़ रही है| क्यों की ग्राहकों पुरानी चीजो के साथ आदि हो गए थे और अब सभी तरह की चीजो में बदलाव देखने को मिलता है| आज हम आपको तिन ऐसी बेंको के बारेमे बताएँगे जिसमे अगर आपका एकाउंट है तो तुरंत जा कर अपनी चेकबुक चेंज करवाले|

विलय होने पर पुरानी बेंक की चेकबुक नयी बेंक की चेक बुक से बदल दी जाती है क्यों की नयी बेंक का IFSC, एकाउंट नंबर और MICR कोड अलग होता है| जिससे अगर आप अपने पुराने चेक से किसीको भुगतान करते है और वह व्यक्ति आपका चेक बेंक में डालता है, जब वह चेक क्लियरिंग में आएगा तो बेंक उस चेक को रिजेक्ट कर देगी| इस परेशानी से बचने के लिए 30 सितंबर से पहले अपनी चेकबुक बदलले|

1 अक्तूबर से अलाहाबाद बेंक, ओरिएंटल बेंक ऑफ़ कोमर्स और यूनाइटेड बेंक ऑफ़ इंडिया की चेक बुक अमान्य हो जाएगी| आपको अपनी एरिया की पंजाब नेशनल बेंक में जाकर अपने नए एकाउंट की चेक बुक लेनी पड़ेगी| बेंक इसकी जागरूकता के लिए अधीयान चला रहा है| सोसियल मिडिया परभी इसके लिए जागरूकता फैलाई जा रही है| बेंक के अधिकारी फोन करके सभी ग्राहकों को इस जानकारी के बारेमे अवगत करा रहे है|

दरअसल अलाहाबाद बेंक, ओरिएंटल बेंक ऑफ़ कोमर्स और यूनाइटेड बेंक ऑफ़ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बेंक में हुआ है| यह विलय 1 अप्रैल 2019 से प्रभावी हुआ है| लेकिन अभी तक इसकी प्रोसेस चल रही थी| अब तक तीनो बेंको के ग्राहकों की चेकबुक चल रही थी लेकिन 30 सितम्बर से बाद से वह चेकबुक अमान्य हो जायेगी तो जल्द से जल्द अपनी नजदीकी पंजाब नेशनल बेंक शाखा का संपर्क करे और अपनी नै चेकबुक प्राप्त करे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *