अडानी की इस कंपनी ने साल भर में दिया सबसे अधिक रिटर्न, 600 प्रतिशत से अधिक बढ़ा इंवेस्टर्स का पैसा

Informational

जबसे मोदी सरकार ने देश का कारभार अपने हाथो में लिया है, तबसे शेयर बाजार पीछे मुड़कर देखनेकी नहीं सोच रहा| शेयर बाजार आये दिन अपने नए मुकाम तय कर रहा है| लेकिन पिछले 1 साल में शेयर बाजार ने जितना रिटर्न दिया है उतना रिटर्न शायद ही किसी और जगह मिलेगा|

पिछले एक साल में BSE सेंसेक्स करीब 50% बढ़ गया है| आज हम आपको अदानी ग्रुप और टाटा ग्रुप के ऐसे शेयर के बारेमे बताएँगे जिनमे निवेश करके निवेशको ने अपने पैसे करीब 6 गुना कर दिए है| वह भी सिर्फ एक साल के समय में, तो आइये जानते है उन कंपनियो के बारेमे|

BSE में लिस्टेड अदानी ग्रुप की टोटल गेस कंपनी ने पिछले दशहरा से लेकर इस दशहरा तक करीब 637% का रिटर्न दिया है| इसका मतलब यह होता है की, अगर किसीने पिछले दसहरा इस कंपनी में 1 लाख रुपये निवेश करे होते तो इस साल 1 लाख रुपये के करीब 6,37,000 रुपये बन गए होते| एक साल में सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाली कंपनीओ की सूचि तैयार करे तो टॉप 5 कंपनी में 3 कंपनिया अदानी ग्रुप की है|

अदानी टोटल गेस के साथ साथ अदानी ट्रांसमिशन ने करीब 475% का रिटर्न दिया है| एक साल में यह रिटर्न बहोत ही अच्छा माना जाता है| इसका मतलब यह होता है की 1 साल पहले किसीने इस ग्रुप में 1 लाख रुपये निवेश करे होते तो अब यह करीब 4,75,000 रुपये बन गए होते| इसके आलावा अदानी एंटरप्राइज भी पीछे नहीं है| कंपनी ने 1 साल में करीब 421% का रिटर्न दिया है|

टाटा ग्रुप की बात करे तो, टाटा पावर ने अपने निवेशको की चांदी चांदी करा दी है| टाटा मोटर्स भी अपने निवेशको का फायदा कराने में पीछे नहीं है| टाटा मोटर्स नेभी पिछले एक साल में बहेतरिन रिटर्न दिया है| इसके अलावा JSW एनर्जी, बालाजी एमाइंस, IRCTC, दीपक नाइट्राइट जैसी कंपनियो ने करीब 300 से लेकर 520 प्रतिशक तक एक साल में रिटर्न दिया है|

एसी रोचक जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *