iPhone 13 खरीदकर लोगों ने पकड़ा अपना सिर, अब अपने आप हो रहा है ‘चार्ज’, देख गुस्साए लोग बोले- क्या बवाल है यह

Informational News

iPhone की 13 सीरीज अभी अभी लांच हुई हैं जिसके डिज़ाइन्स को लेकर खूब मिम्स बने। iPhone अपनी क्वालिटी के लिए जाना जाता हैं ,लेकिन उसकी 13 सीरीज को लेकर लोगोकी काफी शिकायते सामने आ रही हैं। कुछ उसेर्स ने उसके आटोमेटिक चार्ज होने से लेकर टच स्क्रीन सभी तरीके के आरोप लगाए हैं।

रिपोर्ट्स की माने तो iPhone 13 Pro में एक बग ने यूसर्स के नाक में दम करके रखा हैं।  यूसर्स का कहना हैं की iPhone 13 Pro को चार्जर से अनप्लग करने के बाद भी यह स्क्रीन के ऊपरी दाएं कोने में चार्जिंग आइकन दिखाता रहता हैं। वास्तव में iPhone 13 प्रो में  एक बग है।  हलाकि यह सभी फ़ोन्स में नहीं हैं। कुछ यूजर्स ने वायरलेस चार्जिंग या स्क्रीनशॉट के पर भी  सवाल उठाये। कुछ यूसर्स ने वीडियो के माध्यम से सेल्फ सर्टिफाइड भी किया। पाया गे हैं की वास्तव में iPhone 13 प्रो का एक बग है।

iPhone 13 सरीज की रिलीज़ के बाद से काफी परेशान कर रहा है।इसके आलावा  Apple वॉच के iPhone को अनलॉक करने में असमर्थ होने की खबरें भी आई हैं। साथ ही, ऐसी भी खबरें हैं कि iPhone 13 सीरीज में कभी-कभी कोई सिम कार्ड नहीं दिखाई देता है। कई बार टच स्क्रीन की भी समस्या होती है।

iOS 15 स्क्रीन टच सबसे बड़ा बग साबित हुआ है। Twitter और Apple सपोर्ट पर iPhone 13 यूजर्स के बारे में कई रिपोर्ट्स हैं जिसमे काफी खुलासा हुआ है कि फोन में टच की प्रॉब्लम आ रही है। वीबो पर भी बड़ी संख्या में यूजर्स इसी समस्या की रिपोर्ट कर रहे हैं। साथ ही कुछ यूजर रिपोर्ट कर रहे हैं कि पुराने iPhones में iOS 15 को अपडेट करने के बाद भी यही समस्या है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *