Weather Today: 24 घंटे में मौसम का रुख देख आप हेरान हो जाओगे, IMD ने जरी किया अलर्ट

Uncategorized

24 घंटे में मौसम का रुख देख आप हेरान हो जाओगे, IMD ने जरी किया अलर्ट    .

तेज गर्मी के बाद देश में मानसून सीजन का आगाज हो गया. देश के कही जगहों पर बारिश बरस रही है.कही बारिश से रहत है तो कही बारिश का तूफ़ान आफत लेके आया है.कई राज्यों में तेज बारिश की वजह से सडको पर पानी भर आया है जिससे लोगो को बहार निकल ने में परेशानी आ रही है.

IMD ने देश के कुछ जगहों पर मछुआरो को समुंद्र के नाजिदिक जाने से मना किया है. IMD ने 3 से 7 जुलाई तक ओडिशा के 18 जिल्लो में येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक कुछ जगहों पर हलकी बारिश के साथ बौछार होने की संभावना जताई है.

मौसम विभाग ने रविवार को बताया है की रास्ट्रीय राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

IMD ने देश के अधिकतर इलाको में तेज बारिश की चेतावनी जारी कर दी है .24 घंटघंटे में तेज हवा और ओले पड़ने की संभावना जताई है .

देश में कई जगहों पर तेज बारिश होने की वजह से जगह जगह पानी भर गया है जिस वजह से लोगो को बाहर निकलने में परेशानीओ का सामना पड़ रहा है.

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में बारिश ,माध्यम बारिश के साथ गरज के बौछार पड़ने की आशंका जताई है.जिस में राजस्थान,हरियाणा,पंजाब की सभी जगहों पर बिजली के साथ गरज के तेज बारिश की संभावना जताई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *