मौसम विभाग का हाई अलर्ट: देश के इन इलाको में होगी भारी बारिश|

Informational News

बारिश का सीजन चल रहा है कही तेज तो कही हलकी बारिश देखने को मिली है आये दिन मौसम विभाग मौसम को मद्देनजर रखते हुए अलर्ट जारी करता है.जहा पर रेड अलर्ट यानी बहोत ज्यादा जान-माल का नुकशान होता है.ऐसे ही अलर्ट मौसम विभाग मौसम को देख कर जारी करता है.

मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट| यहाँ होगी भारी बारिश 

मौसम विभाग ने यूपी के लिए आने वाले दिनों में भारी से भारी वर्षा होने की की आशंका जताई है.मौसम विभाग ने कहा है की कई स्थानों पर हलकी से माध्यम बारिश होगी साथ में 13 जुलाई को कुछ इलाको में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.यह इस वजह से की जो चक्रवात राजस्थान और हरियाणा पर बना है उसका सीधा असर उत्तर प्रदेश पर नजर आएगा.मंगलवार को इसका असर देखने को मिला जहा प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिस दर्ज की गयी है.जिस में हरदोई 54.2 मिमी, इटावा में 53,नजीबाबाद में 35.6,झांसी  में 32.4,लखीमपुर खीरी में 22 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.

केन्द्रीय जल आयोग उत्तर प्रदेश के कई इलाको में जलस्तर बढ़ने से बाढ़ के खतरे को लेकर चेतावनी जारी की है.रिपोर्ट के मुताबिक नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण यूपी के कई इलाके जैसे की बदायूं,शामली,बाराबंकी,कुशीनगर,बलरामपुर,हापुड,मुरादाबाद,शाहजहापुर जैसे नदी के पास वाले इलाको पर अलर्ट जारी किया गया है.

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक़ आज बुधवार को भी मौसम का हाल ऐसे ही रहने के आसार दिखे दे रहे है.ऐसा इस लिए की कल मंगलवार की शाम तक लगभग 7.4 मिमी बरसात हुई है.इसलिए आज के दिन हलकी से भारी बारिश होने की संभावना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *