उत्तर प्रदेश से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है. दो भाइयों ने अपने बड़े भाई को ही मार दिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया में कुछ दिन पहले खून से लथपथ एक लाश पुलिस को मिली थी. इस केस की जांच करते हुए पुलिस ने मृतक के दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के दोनों छोटे भाइयों ने मिलकर अपने बड़े भाई की हत्या कर दी. मृतक का नाम अरविंद था
अरविंद की हत्या क्यों हुई?
बताया जा रहा है कि अरविंद ने अपने छोटे भाई शुभम को घर का एक नल खराब होने पर डांट दिया था. इस बात से गुस्सा होकर शुभम ने अरविंद को लोहे की रॉड से पीटकर हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक जब तक कमरे की तरफ दौड़ कर भागा, तो शुभम भी दौड़कर कमरे के अंदर घुस गया और दरवाजा बंद कर कर अपने बड़े भाई को तब तक मारा, जब तक वह मर नहीं गया.
अपने बड़े भाई को मरा देख कर शुभम ने फैसला किया कि वह लाश को ठिकाने लगा देगा. जिसके चलते शुभम ने प्लास्टिक के थैले में अपने बड़े भाई की लाश लपेटकर, दिनदहाड़े बाइक पर लादकर, उसे फेंकने निकल पड़ा. उसका साथ उसके नाबालिक छोटे भाई ने दिया.
दोनों भाइयों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले लिया है. अब आगे कोर्ट जो सजा देगी, उसके आधार पर उन्हें सजा मिलेगी अभी. पूरे इलाके में यह घटना को सुनकर सभी अचंभित हो गए हैं.
ऐसी जानकारी हर रोज पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें और इस लेख को शेयर करना ना भूले. धन्यवाद.