लॉन्च से पहले नजर आई नई Vitara Brezza, मिलेंगे सनरूफ और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स

Informational News

सब कोम्पेक्ट SUV सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकनेवाली गाडियो मेसे एक मारुती की विटारा ब्रेजा का नया मॉडल लोंच होने वाला है| लेकिन लोंच के पहले मारुती की विटारा ब्रेजा की कुछ तस्वीरे लिक हुई है| फोटोज में देखा जा रहा है की गाडी की डिजाईन काफी बदल दी गई है| इसके साथ ही गाडी के इंटीरियर मेभी काफी फेरबदल करा गया है| इस लेख में आपको नई विटारा ब्रेजा के बारेमे पूरी जानकारी देने जा रहे है|

फोटो से पता चलता है की गाडी की बाहरी डिजाईन को काफी बदला गया है| गाडी में ड्यूल पोड प्रोजेक्टर सेटअप दिया गया है, इसके साथ LED DRL साथ में होंगे| इसमें सिंगल स्लेट ग्रिल में दो यु आकर के इन्सर्ट दिए जायेंगे| इसके अलावा भी काफी बदलाव नई विटारा ब्रेजा में देखनेको मिलेगे| इसमें डायमंड कट एलॉय विल्स होंगे, जो गाडी को आकर्षक लुक देंगे|

गाडी का पिछला भाग भी काफी बदला गया है| इसमें रियर वाइपर वॉशर होगा और हाई माउंटेड स्टॉप लेम्प के साथ स्पोइलर भी देखा जाएगा| गाडी के बाहरी भाग से लेकर अंदरूनी भाग मेभी काफी फेरबदल करा गया है| गाड़ी में सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, सुजुकी कनेक्ट की तकनीक के साथ कई अन्य फीचर भी दिए गए है| स्टीरिंग पर कंट्रोल भी है और नया डैशबोर्ड और एसी वेंट भी दिए गए है|

मिडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मारुती विटारा ब्रेजा में पुरानी ब्रेजा वाला 1.5 लीटर पेट्रोल इंजिन दिए जाने की संभावना है| वर्तमान मॉडल में जो इंजिन है वह 103 bhp की पावर और 138 nm का टार्क जनरेट करता है| यह इंजिन 5 स्पीड मेनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है| जिसको 4 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक के साथ जोड़ा जा सकता है| इसके साथ इस गाडी में कई अन्य फीचर भी दिए गए है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *