आज से कुछ समय पहले भारतीय बाजार में टाटा की कारो की इतनी डिमांड नहीं थी। लेकिन टाटा मोटर्स ने कुछ बदलाव किये और नए मॉडल्स के साथ टाटा बाजार में वापसी की थी ,पिछले तीन चार सालो सो टाटा की गाड़िया धमाल मचा रही है। टाटा पेट्रोल डीजल में तो अभी अच्छी गाड़िया दे रहा है ,उसके साथ साथ ही टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार इलेक्ट्रिक कार भी सबसे पहले ले के आया था। टाटा मोटर्स Xpres-T के तहत अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान को लॉन्च Tata Xpres-T Electric Sedan Launched कर दिया है। FAME सब्सिडी के तहत भारतीय बाजार में इसका बेज़ मोडल 9.54 लाख रुपये है और इसका टॉप मोडल 10.64 लाख रुपये तक जाती है।
टाटा अभी भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक गाड़िया ले के आ रहा है। ग्राहक भी टाटा की गाड़ियों को बेहद पसंद कर रहे है। आपको बतादे के टाटा मोटर्स ने भारतीय बाजार में Xpres-T के तहत अपनी पहली इलेक्ट्रिक सेडान कार को लॉन्च (Tata Xpres-T Electric Sedan Launched) कर दिया है। टाटा मोटर्स ने इस साल जुलाई के महीने में अपने Xpres ब्रांड को लॉन्च किया था। आपको बतादे के टाटा xpres ब्रांड के तहत ही अपनी आने वाली सभी इलेक्ट्रिक गाड़िया लॉन्च करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि Xpres-T शुरुआती तौर पर Tata Tigor EV का रीब्रांडेड मॉडल है।
सूत्रों के द्वारा मालूम हुआ है के टाटा मोटर्स इस इलेक्ट्रिक कार को बतौर टेक्सी बाजार में बेचे गा। आपको बतादे के इसमें इंटरनल कम्बशन इंजन (ICE) वाहन और इलेक्ट्रिक वाहन दोनों शामिल हैं। टाटा की यह Xpres-T इलेक्ट्रिक सबकॉम्पैक्ट सेडान कार 213 किलोमीटर और 165 किलोमीटर (ARAI सर्टिफाइड) जैसे दो रेंज में इसके मोडल आने वाले है। इसका 21.5 kWh बैटरी वाला मॉडल 213 किलोमीटर का रेंज प्रदान करता है। वहीं, इसका 16.5 kWh बैटरी वाला मॉडल 165 किलोमीटर का रेंज देता है।
हमें जो इसमें सबसे अच्छी बात लगी वह है इसकी चार्जिंग। कंपनी के मुताबिक 16.5 kWh बैटरी को 0- 80 फीसदी चार्ज होने में 90 मिनट का समय लगता है। वहीं, 21.5 kWh बैटरी पैक को 0 से 80 फीसदी चार्ज करने में 110 मिनट का समय लगता है। इस इलेक्ट्रिक कार को नॉर्मल चार्जर या किसी भी 15A प्लग प्वाइंट की मदद से चार्ज किया जा सकता है।