Ambani ने Jio यूजर्स पर फिर की फ्री Data की बारिश, इन धांसू प्लान में एक्स्ट्रा मिलेगा इंटरनेट डाटा

Uncategorized

रिलायंस jio के आने के बाद टेलीकोम की दुनिया में हडकंप मचा हुआ है| पहले के मुकाबले अब सब सस्ता हो गया है | jio ने अपनी प्रतिद्वंधि कंपनियो को ऐसी टक्कर दी है की उसके सामने केवल दो कंपनियो को छोड़कर बाकी सभी ने गुटने टिक दिए है| जिओ के प्रीपेड प्लान बहोत सस्ते होते है| एक स्टडी की मुताबिक jio के प्लान airtel और Vi के प्लान से 7 से 20 प्रतिशत तक सस्ते होते है| इसके अलावा airtel और Vi ने अपने मंथली प्लान 49 को बंध करके 79 कर दिया है| यह 60% का इजाफा है|

रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को खुश करने से कभी पीछे नहीं हटता ऐसे ही जिओ अपने ग्राहकों को के लिये खास तोहफा लेके आया है। जिओ ने हाल में अपने कुछ नए प्लान लॉन्च किये है जिसमे कम्पनी प्रीपेड प्लान में एक्सट्रा डाटा दे रही है। जिओ के यह नये प्लान की कीमत 499 रुपये, 888 रुपये और 2599 रुपये है।अगर आप इस प्लान का रिचार्ज करते है तो उसमे आपको Disney+ Hotstar के साथ साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, इंटरनेट डाटा, एसएमएस और जियो ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा। चलो आपको इन तीन प्लान के बारे में डिटेल में बताते है।

आपको बतादे के इन तीनों ही प्रीपेड प्लान के साथ, Jio एक साल के लिए Disney+ Hotstar Mobile का सब्सक्रिप्शन दे रही है। आपको बतादे के अगर आप hotstar की सदस्य्ता लेना चाहते है तो आपको 499 रुपये की वार्षिक देने पड़ते है।

499 रुपये का प्लान

अगर आप 499 रुपये का प्लान लेते है तो आपको 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इस प्लान में ग्राहकों को 3 जीबी एडिशनल डाटा दिया जा रहा था। लेकिन, अब वेबसाइट पर इस प्लान की नई लिस्टिंग में 6GB एक्सट्रा डाटा मिलता देखा गया है। साथ ही इस प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल मिलेंगे जिसमे लोकल, नेशनल और रोमिंग भी शामिल होंगे और आपको 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे।

888 रुपये का प्लान

आपको बतादे के इस प्लान में पहले सिर्फ 2GB डाटा रोज का मिलता था। लेकिन, अब नए प्लान में कंपनी की ओर से 5GB एडिशनल डाटा दिया जा रहा है। आपको डाटा के साथ साथ इस प्लान में फ्री वॉयस कॉल, 100 डेली SMS और जियो ऐप्स का बेनिफिट्स मिलेगा ही मिलेगा।

2599 रुपये का प्लान

यह कंपनी का लंबी वैधता वाला प्लान है। 2,599 रुपये वाले इस प्रीपेड पैक के साथ पहले सिर्फ 2GB डाटा डेली मिलता था। लेकिन, अब कंपनी प्लान में एडिशनल 10GB डाटा दे रही है। डाटा लाभ के अलावा प्लान में Jio suite ऐप्स, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 100 SMS प्रति दिन मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *