Video Viral होते ही छाए रनिंग ब्वाय प्रदीप मेहरा, UP सरकार भी करेगी मदद, DM ने की बात

News

कुछ दिनों पहले सोशियल मिडिया पर एक विडिओ वायरल हुआ था जिसमे एक लड़का दौड़ता दिखाई दे रहा था। जब विडिओ बनाने वाले उसे दौड़ने की वजह पूछी तो बताया के वह आर्मी में भर्ती होना चाहता है। परिवार की स्थिति अच्छी नहीं इसके वजह से दिन में जॉब करता है जॉब की वजह से रनिंग की प्रेक्टिस का टाइम नहीं मिलता इसलिए वह रात को घर दौड़के के जाता है।

प्रदीप मेहरा के जज्बे को सोशल मीडिया पर बहुत सारी तारीफ मिल रही है. हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है और मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहा है. इस बीच यूपी सरकार ने भी प्रदीप की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. प्रदीप की मुलाकात मंगलवार को गौतमबुद्ध नगर के डीएम सुहास एलवाई से हुई. डीएम सुहास एलवाई ने प्रदीप और उसके भाई से लगभग 15 मिनट तक बातचीत की. डीएम ने ये समझने की कोशिश की कि प्रदीप की आर्थिक स्थिति क्या है और उन्हें किन किन चीजों की आवश्यकता है।

प्रदीप ने बताया कि वह 12वीं पास है. अभी उसने ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं लिया है, हालांकि वह आर्मी में जाना चाहता है। इसके लिए वो लगातार मेहनत कर रहा है। प्रदीप ने डीएम को बताया कि बहुत सारे इंस्टीट्यूट और कॉलेज वायरल होने के बाद उससे संपर्क में हैं और उसे अपने यहां फ्री में एडमिशन देने के लिए तैयार हैं। इस पर डीएम ने कहा कि वह प्रदीप को बताएंगे कि उसे किस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहिए. डीएम ने प्रदीप की करियर काउंसलिंग करवाने के बात भी कही है।

डीएम ने प्रदीप से उनकी मां के इलाज के बारे में भी जानकारी की। प्रदीप ने बताया कि उनकी मां को टीबी है और उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में चल रहा है। डीएम ने प्रदीप से उनकी मां के इलाज के कागजात लिए हैं और कहा है कि वह गौतमबुद्ध नगर के अस्पताल में उनकी रिपोर्ट दिखाएंगे। अगर संभव हुआ तो उनकी मां को इलाज के लिए गौतमबुद्ध नगर ही ला सकते हैं।हालांकि इस मामले में आखिरी निर्णय प्रदीप और उसके परिवार का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *