सूर्य का बिगड़ा ‘मूड’, 8 सोलर फ्लेयर्स निकले, अब पृथ्‍वी का क्‍या होगा?

Informational News

आजकल सौर गतिविधिया बहोत ही बढ़ गई है. जनरली सूर्य में से बनने वाले सन स्पॉट से एक सोलर फ्लेर बनता है लेकिन गुरूवार को एक साथ 8 सन फ्लेर निकलनेकी घटना घटित हुयी है. इसको पृथ्वी के लिए बहोत ही नुकसान देह माना जा सकता है, देखा जाए तो इन सोलर फ्लेर का प्रभाव हमारे पृथ्वी पर कोम्युनिकेशन उपकरणों पे पड़ सकता है. आइये पुरे मामले को जानते है.

 

क्‍या हुआ है सूर्य में?

हमें मिल रहे रिपोर्ट्स के अनुसार सूर्य पर देखे गए सन स्पॉट से 8 एम् क्लास सोलर फ्लेर निकले है. जिनमे 3 काफी स्ट्रोंग है. नासा के उपकरणों से पता चला है के अभी और भी सोलर फ्लेर निकल ने की संभावना है. जिनमे x क्लास फ्लेर भी हो सकते है जो सबसे ज्यादा पावरफुल माने जाते है.

पृथ्‍वी पर क्‍या होगा असर?

अगर हम इसके पृथ्वी पर पड़ने वाले प्रभाव की बात करे तो इससे आसपास के शोर्ट वेव रेडिओ ब्लेक आउट की शुरुआत हो सकती है , जिसमे 30 मेगाहर्ट्ज़ से निचे के सिग्नल के युस करने वाले ओपरेटर प्रहवित हो सकते है जिनमे नाविक और रेडिओ ओपरेटर को मुश्केली का सामना करना पद सकता है. रिपोर्ट के अनुसार आने वाले अगले कुछ दिनों तक इन फ्लेर का सिलसिला युही चलता रहेगा.

सूर्य में यह सब क्‍यों हो रहा?

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के अनुसार, हमारा सूर्य 11 साल के एक चक्र से गुजरता है. इस चक्र के मध्‍य में सूर्य अस्थिर हो जाता है, जिसमें धीरे-धीरे कमी आती है. मौजूदा वक्‍त में सूर्य उसी अस्थिरता के दौर से गुजर रहा है. साल 2025 तक सूर्य अस्थिर रहेगा, जिस वजह से उसमें सनस्‍पॉट उभरेंगे और सौर तूफानों की घटनाएं बहुत ज्‍यादा संख्‍या में होती रहेंगी.

2025 में आएगा सौर चक्र का पीक

सोलर मिक्सिमम को सौर चक्र का पिक भी कहा जाता है. इस दौरान सूर्य बहोत ज्यादा उग्र हो जाता है. जिससे बहोत सरे सोलर स्पॉट उभरते है और उनमे से बहोत सरे सोलर फ्लेर निकलते है. जिससे पृथ्वी तक सौर तूफ़ान आते है. कहा जा रहा है के ये सौर तूफान २०२५ तक पृथ्वी पर इंटरनेट सर्वनाश करेंगे.

क्‍या है ‘इंटरनेट एपोकैलिप्स’?

सोश्यल मिडिया पर इन्टरनेट एपोकेलिप्स के बारे में काफी सारी चर्चाओं का दौर चल पड़ा है. बहोत सरे लोग दावा कर रहे है की २०२५ जब सोलर मेक्सिमुम का पिक होगा tab हमारी धरती पर इन्टरनेट का सर्वनाश होगा. हाला की नासा ने इसके बारे में कोई पुष्टि नहीं की है. वैसे एक मजबूत सोलर तूफ़ान पृथ्वी पर इन्टरनेट की सुविधाओ में बाधा करने की पूरी क्षमता रखता है लेकिन इसके बारे में हम अभी से कोई अनुमान नहीं लगा सकते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *