SBI Platinum Deposits: 14 सितंबर तक एसबीआई में करा लें ये स्पेशल डिपॉजिट, बंपर ब्याज के साथ मिल रहे हैं कई फायदे

Informational

७५वे स्वंत्रता दिन के मौके पर भहारतीय स्टेट बैंक ने एक स्कीम पेश की हैं। जो की एक डिपाजिट स्कीम हैं। बैंक ने यह जानकारी दी हैं की SBI PLATINIUM DEPOSITES एक स्पेशल डिपोसिट स्कीम हैं जो की लिमिटेड पीरियड के लिए उपलब्ध करवाई गयी हैं। अगर आपभी अपने कुछ पैसे डिपॉज़िट करना चाहते हैं तो जान लीजिये ये जानकारी।

इस स्कीम के तहत ग्राहक कमसेकम ७५ दिनों के लिए भी पैसे डिपोसिट कर सकता हैं। सभी ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी हैं। इसमें अगर आप पैसा डिपोसिट करना चाहते हैं तो १४ सितम्बर २०२१ तक यह वैलिड हैं। SBI ने कहाँ हैं की प्लेटिनियम डिपाजिट के साथ आज़ादी के ७५वे वर्ष का जश्न मानाने का समय आ गया हैं। SBI के साथ टर्म डिपॉजिट्स और स्पेशल टर्म डिपाजिट के भी लाभ उठाये।

स्पेशल डिस्काउंट स्कीम के कुछ मुद्दे

इसके तहत ग्राहक ७५ दिन, ५२५ दिन एवं २२५० दिनों के लिए पैसा फिक्स्ड कर सकता हैं।

ग्राहक NRE और NRO टर्म डिपाजिट सहित डोमेस्टिक रिटेल टर्म डिपाजिट जिसकी मर्यादा २ करोड़ तक की हैं का फायदा उठाया जा सकता हैं। इसके तहत नए और रिन्यूअल डिपॉजिट्स भी किया जा सकता हैं।

टर्म डिपाजिट और स्पेशल टर्म डिपाजिट प्रोडक्ट हैं।

NRE डिपॉजिट्स केवल 525 और 2250 दिनों के लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *