Russia Ukraine War live: यूक्रेन: 5 फाइटर जेट, चोपर और 50 से अधिक रूस के आर्मी जवानो को मार गिराया!

News

रूस और यूक्रेन के बिच जंग छिड गई हे. इस बीच पुरे यूक्रेन मे आपातकाल लागू करने का ऐलान कर दिया है। कही हफ्तों से बना हुआ जंग का माहौल अब सच साबित होता दिख रहा हे. जहा एक तरफ रूस अपनी विस्तार वाद की राजनीती के साथ यूक्रेन पर पकड हासिल कर रहा हे वही यूरोपियन और अमेरिका जैसे देश यूक्रेन के साथ खडे दिख रहे हे. मगर क्या यह देश अपनी सेना भेजेंगे वह अभी भी एक बडा सवाल हे.

यूक्रेन की मिलेट्री ने बताया की उन्होंने उक्रैन की सिमा मे घुसे 50 रूस सैनिक और 4 टेंक को मार गिराया हे. उसके साथ ही उक्रैन ने ये भी दावा किया हे की रूस के 5 फाइटर जेट और १ हेलीकोप्टर मार गिराया हे. अभी इस खबर मे कितनी सचाई हे वह अभी तक पुष्टि नही हे. वही एक खबर के मुताबित रूस की टेंक यूक्रेन के शहर मे घुस रहे हे. मिसाइल से लगातार हमले चालू हे जिसमे कही सिविलियन और कही यूक्रेन के ऑफिसर मारे जाने की खबर हे.

आपको बता दे की यह पुरे मामले पर UN की नजर भी बानी हुई हे. यूक्रेन दुनिया के देशो की तरफ एक उम्मीद की नजर से देख रहा हे की कही से मदद आ जाये। उक्रैन के डिप्लोमेट्स भी दुनिया के देशो को रूस के खिलाफ एक साथ आने के लिए बोल रहे हे. यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र से रूसी हमले के खतरे को देखते हुए आपात बैठक बुलाने की अपील की है, जिसे UN ने मान लिया हे और आपातकालीन बैठक बुलाई गई हे।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का कहना है कि उन्होंने शांति के लिए पुतिन से बातचीत के हर संभव प्रयास किये हे. रिपोर्ट के अनुसार पुतिन ने एक दिन पहले ही कहा था कि वह राजनयिक समाधान के लिए तैयार हैं लेकिन रूस के हितों के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यूक्रेन के कई एयरपोर्ट्स को बंध कर दिया गया हे. पूरी दुनिया की नजरें इस वक्त रूस और यूक्रेन पर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *