Ration Card: काम की खबर! राशन कार्ड बनवाना हुआ मुश्किल, नए सॉफ्टवेयर में अब ये दस्तावेज देना है जरूरी

Informational News

राशन कार्ड हर घर में होता ही है| आम आदमी केलिए यह एक जरुरी कार्ड होता है| इस कार्ड से सरकार द्वारा दी जाती कई सेवाओ का लाभ मिलता है| सर्कार ने नए राशन कार्ड निकलवाने के लिए नए रूल्स जाहिर किये है| जिसमे कई दस्तावेज बढ़ा दिए गए है| अगर आप नया राशनकार्ड निकालने जा रहे है तो आप यह लेख जरुर पढ़े| सरकार द्वारा राशन कार्ड नवीनी कारण और नए राशन कार्ड निकालने और राशन कार्ड में यूनिट बढ़ाने के कार्यो में कुछ दस्तावेज जोड़ दिए है|

पहले क्या था जरुरी?

इस नयी प्रक्रिया शरु होनेसे पहले, बहोत कम दस्तावेज की जरुरत पड़ती थी| पहले राशन कार्ड निकलवाने, कार्ड में नया यूनिट जोड़ने के लिए, मुखिया का एक फोटो, पहचान पत्र, एड्रेस का प्रूफ, नौकरी कोनसी है उसका प्रूफ(सरकारी या प्राइवेट) जैसे कुछ ही दस्तावेजो की जरुरत पड़ती थी| अब यह बढाकर ज्यादा करदी गई है| अब नए सोफ्टवेर में कई दस्तावेज देने पड रहे है|

नया कार्ड निकलवाने के लिए, कौन से दस्तावेज जरुरी होंगे?

अगर आप नया राशन कार्ड निकलवाने, राशन कार्ड में सुधार करने या कार्ड में नया यूनिट जोड़ने के लिए, मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो, राशन कार्ड निरस्तीकरण प्रमाणपत्र, मुखिया के बेंक खाते की पासबुक की ज़ेरोक्स. याद रहे पहले और आखरी पन्ने की जेरोक्स आवश्यक होती है, समस्त परिवार या जो यूनिट एड करना है उसके आधार कार्ड की जेरोक्स, गेस बुक की जेरोक्स, समस्त यूनिट के जन्म प्रमाण पत्र या हाईस्कूल का प्रमाण पत्र या वोटर आईडी कार्ड की जेरोक्स या पेन कार्ड की जेरोक्स, एससी एसटी और ओबीसी आवेदन कर्ता को जाती के प्रमाण पत्र की जेरोक्स, दिव्यांग उपभोक्ता केलिए दिव्यन्गता का प्रमाणपत्र, मनरेगा जॉब कार्ड धारको को जॉब कार्ड की जेरोक्स, आय का प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रूफ जैसे दस्तावेजो की जरुरत पड़ेगी|

इसी रोचक जानकारी हररोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना ना भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *