Post Office से सुकन्या समृद्धि योजना में जमा लाखों रुपये हुए गायब, जानिए क्या है पूरा मामला?

News

हमारे देश में पिछले कुछ सालो में एक दो बेंको का दिवालिया निकल जाने के बाद लोगो के बैंको के ऊपर से थोड़ा बहुत भरोसा उठसा गया है। कई लोग ऐसा मानते है के बेंको में अभी पैसा सुरक्षित नहीं है। लेकिन ज्यादातर लोगो का अभी भी भरोसा पोस्ट ऑफिस पर है। लेकिन जब पोस्ट ऑफिस में से ही पैसा गायब हो जाये तो कैसा। आपने कभी सुना है के एकाउंट में से पैसा कहा चला गया किसी को नहीं पता। ऐसा ही एक अजीब किसा उत्तरप्रदेश में हुआ है।

आपको बतादे के यह मामला यूपी के बागपत जिले के बड़ौत क्षेत्र के एक डाकघर का है। अगर आपका भी पोस्ट ऑफिस की स्किम सुकन्या समृद्धि योजना में एकाउंट है तो आपके लिए यह बेहद जरूरी खबर है। दरसल इस किस्से में हुआ यु के उत्तर प्रदेश के डाकघर से सुकन्या समृद्धि योजना और सेविंग अकाउंट में खाताधारकों के लाखों रुपये गायब हो गए हैं।

जब यह मामले के बारे में पोस्ट ऑफिस के अधिकारियो को पता चला तो उन्होंने पोस्ट ऑफिस की एक विभागीय जांच की और उसमे दोषी डाकपाल को निलंबित कर दिया है। उसके साथ ही दोषी डाकपाल के खिलाफ रिपोर्ट भी दर्ज कराने की तैयारी कर ली है। आपको बतादे के गांव के पोस्ट ऑफिस में कई सारे ग्रामीणों ने करीब 18.50 लाख रुपये पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृद्धि योजना, सेविंग अकाउंट और RD के तहत जमा कराए थे।

ऐसे किया था लाखों रुपये गबन

विभागीय जाँच के दौरान मालूम पड़ा के गांव की पोस्ट ऑफिस में जैसे ही कोई पैसे जमा करने आता था तो डाकपाल उससे पैसे तो ले लेता, लेकिन उसकी एंट्री किसी जगह नहीं करता था। और तो और खाता धारको की पासबुक में भी अपने हाथ से लिख देता था। पैसा जमा कराने आये लोगो के पैसो को वह अपनी जेब में डाल देता था। इस तरह से ऐसा कर के उसने 18 लाख 50 हजार रुपये निगल गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *