Maruti Dzire कार और Hero Splendor बाइक की Electric Kit की प्राइस-बैटरी रेंज देखें

Informational

काफी लम्बे समय से पेट्रोल-डीज़ल की कीमते कम  होने का नाम नहीं ले रही। काफी सारे लोग इलेक्ट्रिक की और मुड़ रहे हैं लेकिन अभीभी लोगो के पास पर्याप्त मात्रा मैं इलेक्ट्रिक व्हीकल नहीं हैं। हमेशा से  इसका चलन कम रहा इसी वजह से 99%लोगो के  फॉसिल फ्यूल पर चलने वाले व्हीकल्स ही हैं. ऐसे मैं बोहोत सारी स्टारटप कम्पनिया सामने आयी हैं जो की इलेक्ट्रिक व्हीकल कन्वर्शन किट ले आयी हैं।ताकि व्हीकल लेने का  खर्चा न करना पड़े और आप अपने रेगुलर व्हीकल्स को महज थोड़े से खर्च मैं इलेक्ट्रिक व्हीकल मैं कन्वर्ट कर सके।

हम आपके लिए लेके आये हैं ऐसे ही दो किट के  बारें मैं जानकारी  एक हैं सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली सिडान कार मारुती सुजुकी की डिजायर और वही सबसे ज्यादा उसे होने वाला टू  व्हीलर जो की हैं हीरो स्प्लेंडर।

मारुती सुजुकी डिजायर  के लिए –

नोर्थवे मोटरस्पोर्ट जो की एक पुणे बेस्ड कंपनी हैं उसने मारुती सुजुकी Dzire के लिए EV CONVERSION KIT लांच की हैं  जिसकी कीमत तक़रीबन 5-6 लाख रुपये हैं।  कंपनी का यह दवा हैं की उनकी ये किट उनको सिंगल चार्ज मैं 120 km से लेकर240 km तक जा सकते हैं। Dzire के Drive EZ को चार्ज करने मैं तक़रीबन 5-6 घंटे लगेंगे जब की Dzire के Travel EZ  को चार्ज होने मैं 8-10 घंटे लग सकते हैं।

हीरो स्पेलण्डर के लिए 

GoGoA1 एक स्टार्टअप  कंपनी हैं जो की महाराष्ट्र के ठाणे मैं स्थित हैं।  उसने हीरो स्प्लेंडर प्लस के लिए एक एक EV कन्वर्शन किट लांच की हैं जिसकी कीमत 35000 हैं।  पर बेटरी और GST के सतह खरीदने  कीमत लगभग 1 लाख के आसपास हो जाती हैं। इस किट को RTO की भी मंजूरी मिल गयी हैं।  इस किट की बैटरी की बात करे  चार्ज मैं ये बैटरी 151 km तक चला सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक किट पे  3 साल की वॉरेंटी भी दी जाती हैं

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *