Railway Recruitment 2021: रेलवे में 3093 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी, 10वीं पास करें अप्लाई

Informational

भारतीय रेलवे मैं नौकरी चाहते हैं और आप ग्रेजुएट नहीं या आपके पास बड़ी डिग्री न हो तभी भी आपको मिल सकती हैं जॉब। क्युकी भारतीय रेल्वे ने रेलवे रिक्रूटमेंट सेल, नॉर्दर्न रेलवे (RRC NR), लाजपत नगर,नई दिल्ली ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत अभी अभी १०वी पास के लिए निकली  हैं बंपर भर्तियां ।

नॉर्थन रेल्वे के रिक्रूटमेंट सेल ने हाल ही में 3093 भर्तियां  निकली हैं। जिसके लिए न्यूनतम लायकात १०वी पास हैं और उसी के साथ सम्बंधित क्षेत्रमें ITI पास सर्टिफिकेट  होना चाहिए।

उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफ़िकेशन rrcnr.org पे जाकर देख सकता हैं और अप्लाई कर सकता हैं। ऑनलाइन आवेदन की आखरी तारीख २० अक्टूबर हैं। शैक्षणिक योग्यता की बात की जाये तो उमीदवार किसी भी मान्यताप्राप्त बोर्ड से १०वी पास होना चाहिए और सम्बंधित क्षेत्र मैं उसके पास आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए। ऐज लिमिट एवं अन्य निर्धारित योग्यताओ के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आपको बतादे की आवेदन शुरू होगा – २० सितम्बर २०२१ को। और आवेदन  अंतिम तारीख २० अक्टूबर तय की गयी हैं। यहाँ चयन करने के लिए १०वी मैं प्राप्त नंबरों के आधार पर एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।  अप्रेंटिसशिप के दौरान मिलने वाली अन्य सुविधाओं और स्टाइपेंड की जानकारी भी rrcnr.org पर आधिकारिक नोटिफिकेशन देकर बताई जायेगी।

http://www.rrcnr.org/

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *