आजकल सभी चाहते है के उनके पास भी अपनी एक कार हो।लेकिन कम बजट के कारन वह कार खरीद नहीं पाते। आजकल बाजार में ऐसी गाड़ियों की डिमांड बढ़ी है जो कम कीमत में अच्छी सुविधाये दे रही हो। अगर आप गाड़ी खरीदना चाहते है और आपको आपके बजट में एक अच्छी सेकण्ड हेंड कार मिल जाये तो वो भी आपके लिए अच्छा ही है।अगर आप भी ऐसी कार की तलाश में है तो बिलकुल भी निराश मत हो। तो आज हम आपको मारुति सिलेरियो कार पर मिलने वाले एक खास ऑफर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।
मारुति सिलेरियो कार खरीद ने से पहले आपको इस कार के माइलेज और फीचर्स की पूरी जानकारी पता होनी चाहिए। आपको बतादे के मारुति सिलेरियो अपने बूट स्पेस, केबिन स्पेस और माइलेज के कारण देश के मध्यम वर्ग के लोग इस कार को काफी पसंद करते है।इस कार में आपको 998cc का इंजन मिलता है। मारुती कम्पनी के मुताबिक इस कार में इंजन की क्षमता 1.0 लीटर है। जो 68 पीएस की पावर और 78 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। कंपनी ने इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है।
अगर आप यह कार खरीदना चाहते है तो आपको यह कार आधी कीमत में मिल जाएगी ,वो भी 6 महीने के वॉरंटी के साथ। आपको बतादे के सेकेंड हैंड कारों की बिक्री करने वाली ऑनलाइन वेबसाइट CARS24 ने अपनी साइट पर Maruti celerio को बिक्री के लिए रखा है। मारुती सिलेरियो की कीमत 4.65 लाख रूपये है जो आपको cars 24 पर उसकी आधी कीमत 2.48 लाख रूपये में मिल सकती है।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक इस कार का मॉडल 2015 का है। बतादे के यह एक फर्स्ट ऑनर कार है। उस समय यह कार अब तक करीब 70,000 किलोमीटर दौड़ चुकी है। कार्स 24 कंपनी इस कार पर 6 महीने की वारंटी के साथ इसके अलावा फ्री में आरसी ट्रांसफर और थर्ड पार्टी इंश्योरेंस दिया जाएगा।
कार्स 24 के अनुसार आपको इस कार पर 7 दिनों की मनीबैक गारंटी भी मिलेगी। मतलब है कि यदि आपको कार पसंद न आए तो इसे वापस करके आप पुरा पैसा वापस पा सकते हैं। कंपनी की तरफ से कार पर लोन सुविधा दी जा रही है। आपको जीरो डाउन पेमेंट पर ये कार मिल सकती है। फिर आपको हर महीने ईएमआई देनी होगी।
अगर आप यह कार खरीदना चाहते है तो आप CARS 24 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाके इसके बारे में पूरी जानकारी इकठ्ठा करे। उसके बाद अगर आपको उचित लगे तो थी यह खरीद ने का फैसला ले।