UP MP Bihar Weather Alert: यूपी एमपी और बिहार के इन इलाको में होगी भारी बारिश

News

जैसे की आप सब जानते है के इस वक़्त देश के बहोत सारे इलाको में जब कर बरस रहे है बादल और बाढ़ के जैसे हालात हो गए है, इसी तरह बोहोत सारे ऐसे इलाके भी है जहा बूंद बूंद को तरस गए है लोग. वाही भारत के मौसम विभाग ने एक नया उपडेट जारी करते हुए अगले 4 से 5 दिनों में कुछ इलाको में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. तो आज से लेकार अगले 4 दिनों तक पूर्वोत्तर भारत,पश्चिम बंगाल, और सिक्किम में भरी बारिश के आसार है. वाही अगर हम यु.पी की बात करे तो अगले २४ घंटो में यूपी एम् पी और बिहार में जोरदार बारिश की आशंका बताई जा रही है.

इन राज्यों में एलर्ट जारी किया गया

भारत के हवामान विभाग ने यूपी के मेरठ,सहारनपुर, मुरादाबाद,बरेली आगरा और अलीगढ में भरी बारिश की आशंका जताई है. उसी तरह बिहार केअररिया, अरवल और औरंगाबाद में भरी बारिश का एलर्ट जारी किया है. वाही एम् पी के भी बहोत सरे एरिया जेसे के उज्जैन, देवास, नीमच, रतलाम जेसे इलाको में भरी बारिश हो सकती है.

पूर्वोत्तर में भी जम के बादल बरस सकते है

हम आपको बताये के पूर्वोत्तर में भी भरी बारिश के आसार दिखाई पड़ रहे है. १९ अगस्त तक ये भरी बारिश देखने को मिलेगी. मौसम विभाग की माने तो अगले ४८ घंटो तक असाम और मेघालय में भारी बारिश हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *