आये दिन दो बड़ी कंपनी सेम इंडस्ट्री में काम करती हो उनमे कुछ न कुछ खटपट तो चलती ही रहती है| वैसा ही कुछ दिन पहले हुआ था| जे जी होजियरी ने लक्स इंडस्ट्री पर सिकायत करी थी| सिकायत वुग्यापन की कॉपी को लेकर करी गई थी| जे जी होजियरी ने भारतीय विज्ञापन मानक परिषद् को यह शिकायत करी थी| भारतीय विज्ञापन मानक परिषद् को शोर्ट में एएससीआई भी कहते है| इस विज्ञापन के विवाद पर फैसला आ गया है|
जे जी होजियरी अमूल माचो ब्रांड के मालिक है| इस महीने की शुरुआत में उन्होंने लक्स इंडस्ट्री के एक विज्ञापन पर कॉपी करने का आरोप लगाया था| यह विज्ञापन “टोइंग” नाम से जाना जाता है| लक्स इंडस्ट्री कोलकोता की कंपनी है| आरोपों में विज्ञापन के म्यूजिक से लेकर लोकशन तक की नक़ल करने का है| इस वुग्यापन को अभिनेता वरुण धवन ने किया है| एएससीआई ने इस आरोप को ख़ारिज कर दिया है और लक्स को क्लीन चित दे दी है|
एएससीआई की उपभोक्ता शिकायत परिषद् के मुताबिक दोनों विज्ञापनों में कोई समानता नहीं दिख रही है| जिससे यह साबित होता है की वुग्यापन से जुड़े संहिता का उल्लंघन नहीं किया गया| इसकी वजह से लक्स इंडस्ट्री को क्लीन चित दे दी गई है| लक्स इंडस्ट्री के कार्यकारी निर्देशक उदित टोडी का कहना है की वह इस फैसला का स्वागत करते है|
अमूल माचो ब्रांड ने जिस “टोइंग” विज्ञापन पर आरोप लगाया था वह अमूल माचो ने 2007 में शुरू करा था| लक्स इंडस्ट्री ने कुछ समय पहले अभिनेता वरुण धवन के साथ यह विज्ञापन लोंच करा था| इसी के चलते दोनों कंपनियो में विवाद चल रहा था|
एसी रोचक जानकारी हररोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने मित्रो और परिजनों के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|