LPG Cylinder Subsidy अब किसको मिलेगी? सरकार ने साफ़ करी तस्वीर

Informational News

गैस का भाव दिनबदिन बढ़ता ही जा रहा है| इसमे कई लोगो को सब्सिडी पर आशा होती है की उनको सब्सिडी मिलेगी तो कुछ राहत रहेगी और गेस सिलिंडर कुछ कम दाम में पड़ेगा| लेकिन कई लोगो को पिछले लम्बे समय से गेस सब्सिडी नहीं मिल रही है| इसमे उपभोक्ताओ के मन में अक्सर एक सवाल उठता रहता है की कही गेस की सब्सिडी बांध तो नहीं हो गई? इसमे एक उजर ने ट्विटर पर @MoPNG_eSeva तो तेग करके यह प्रश्न पूछ ही लिया| उसको जवाब भी मिल गया है|

C L Sharma नाम के ट्विटर उजर ने @MoPNG_eSeva को तेग करते हुए पूछ की “हम एक बार फिर जानना चाहेंगे की क्या मोदी सरकार ने एलपीजी पर सब्सिडी ख़त्म कर दी है? क्योकि पिछले 18 महीने में एक पैसा भी सम्ब्सिद्य का हमारे A/C में नहीं आया, जबकि गेस एजंसी वाउचर पर बाकायदा Rs. 859 के साथ Subsidised Cylinder लिखती है|” यूजर ने ट्विट के साथ गेस एजंसी की पर्ची भी अटेच करी थी|

इस पर @MoPNG_eSeva ने जवाब दिया है| आपको बतादे की @MoPNG_eSeva ओइल और गेस सेक्टर का ऑफिशियल ग्रीवांस रिड्रेसल प्लेटफोर्म है| जवाब में लिखा गया है की “प्रिय ग्राहक नोट करे – सब्सिडी समाप्त नहीं की गई है| बल्कि वर्तमान समय मेभी घरेलु एलपीजी गेस पर सब्सिडी प्रचलन में है और यह अलग अलग बाजारों में अलग अलग होती है. पहल(डीबीटीएल) योजना 2014 के अनुसार किसी बाजार के लिए सब्सिडी की राशी ‘सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत’ और ‘गैर सब्सिडी वाले सिलिंडर की बाजार द्वारा निर्धारित कीमत’ के बिच के अंतर से निर्धारित होती है|

@MoPNG_eSeva द्वारा दूसरा ट्विट भी किया गया था| इसमें लिखा गया था की “यदि गैर-सब्सिडी वाला मूल्य सब्सिडी वाले मूल्य से अधिक है, तो ऐसे अंतर की राशि को, सिलेंडरों की अधिकतम सीमा, जो वर्तमान में 12 रिफिल सिलेंडर प्रति वित्तीय वर्ष है, तक नकद अंतरण अनुपालक ग्राहकों के बैंक खाते में सीधे अंतरित किया जाता है. उपरोक्‍त के मद्देनजर, आपके बैंक खाते में मई -2020 से आपकी सब्सिडि 0/- जेनरेट हो रही है अत: कोई सब्सिडी हस्तांतरित नहीं की गई है. यदि आपको एलपीजी से संबंधित मुद्दों के संबंध में कोई अन्य शिकायत है, तो आप सीधे ग्राहक सेवा प्रकोष्ठ 011-23322395, 23322392, 23312986, 23736051, 23312996 पर सोमवार से शुक्रवार (लंच समय को छोड़कर) प्रात: 9.00 बजे से 5.00 बजे तक संपर्क कर सकते हैं.”

ऊपर के वार्तालाप से साफ़ होता है की अभी सब्सिडी ख़त्म नहीं हुई है| आपको कोई भी शिकायत हो तो ऊपर बताये गए नंबर पर संपर्क करके अपनी पूछताछ कर सकते है| इसी रोचक जानकारी हररोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना ना भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *