भारतभर में त्यौहार के सीजन के चलते बोहोत सारी प्रोडक्ट्स पे ऑफर्स चल रहे हैं। जिसके चलते हाल ही में भारत की की कंपनी हीरो मोटोकॉर्प टू-व्हीलर निर्माता कंपनी हैं। हीरो मोटोकॉर्प लेकर आयी हैं ढेर सरे कॅश डिस्काउंट्स , लॉयल्टी बोनस एवं काम ब्याज दरे जैसी ऑफर्स। ये सभी घोषणाएं इसने धमाका फेस्टिव ऑफर्स (Dhamaka Festive Offers )के तहत की हैं। इस धमक ऑफर मैं आप अपने नए व्हीकल पर 12500 रुपये तक बचा सकते हैं।
चलिए आपको बताते हैं डिटेल्स की आपको कोनसे बेनिफिट्स प्राप्त होंगे। सबसे पहले बात करे डाउन पेमेंटकी तो हीरो मोटोकोरपस के बाइक खरीदने पर आपको महज 6,999 रुपये ही डाउन पेमेंट भरना होगा। इसके आलावा आपके EMI के रेट्स भी केवल 5.55 % रहेंगे। इसके आलावा हीरो मोटोकोरपस अपने कस्टमर्स को 5000 रुपये तक का एक्सचेंज लॉयल्टी बोनस भी देने वाली हैं।
हीरो मोटोकोरपस इसके आलावा कॅश डिस्काउंट भी दे रही हैं। हीरो मोटोकॉर्प का नया बाइक खरीदने पर कस्टमर्स को 2100 रुपये कॅश डिस्काउंट भी मिलेगा। अगर बाप कार्ड से पेमेंट का ऑप्शन चुनते हैं तो आपको 7500 तक का डिस्काउंट दिया जा सकता हैं। इसके आलावा कंपनी जीरो कॉस्ट ईएमआई और फार्मर्स ईएमआई का भी ऑप्शन दे रही हैं। कुल मिलकर हीरो मोटोकोरपस का बाइक खरीदने पर आपको 12500 रुपये तक बचा सकते हैं।