Alto से लेकर Brezza तक Maruti की 9 कारें हुई महंगी, पढ़ें नई कीमतों की पूरी डिटेल

Informational

मारुती सुजुकी ने अपनी करो के दाम बढ़ा दिया हैं।  मारुतीने दाम बढ़नेका कारन बढ़ी हुई लागत बताया हैं। 6 september, 2021  से लागु कर दी गयी है। ये बढ़ोतरी तक़रीबन १.९% बताई जा रही है।मई-जून में स्टील के दाम डैम तक़रीबन डबल हो गए हैं और वही ताम्बे की कीमते डबल हो गयी हैं जिसकी वजह से उनकी उत्पादन लागत बढ़ गयी हैं।  इसी कारन से उनकी कारों की कीमती बढ़ाना जरुरी हो गया था।

हम आपको बताते है की मारुती ने कौनसी कार मैं कितनी कीमत बढ़ाई हैं।

४.६५ लाख से ६.१८ लाख रुपये की रेंज वाली मारुती वेगनआर (Maruti  WagonR ) की कीमत अब ४.८० लाख से ६.३३ लाख रुआपये हो चुकी है। यानि की इस कार की कीमत में तकरीबन १५००० की बढ़ोतरी हुई है।

7.39 लाख रुपये से 11.20 लाख रुपयेकी रेंज वाली मारुति विटारा ब्रेज़ा (Maruti Vitara Brezza ) की कीमत  अब 7.51 लाख रुपये से 11.25 लाख रुपये हो गई है। यानि की तकरीबन १२००० रुपये महंगी।

7.69 लाख रुपये से 10.47 लाख रुपयेकी रेंज वाली मारुति अर्टिगा(Maruti Ertiga ) की कीमत अब 7.81 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये हो गई है। यानी कंपनी ने तकरीबन  22,500 रुपये बढ़ाए हैं।

5.94 लाख रुपये से 8.90 लाख रुपयेकी रेंज वाली मारुति डिजायर ( Maruti Desire) की कीमत अब 5.98 लाख रुपये से 9.02 लाख रुपये हो गई है। औसतन १२००० रुपये कंपनी ने इस कार पे बढ़ाये हैं।

3.97 लाख रुपये से 5.18 लाख रुपयेकी रेंज वाली मारुति ईको (Maruti  Eco )की कीमत अब 4.08 लाख से 5.29 लाख रुपये हो गई है।इस कार पर 11,000 रुपये बढ़ गयी हैं।

मारुती सेलेरियो और मारुती सेलेरिओ X , मारुती आल्टो ८००  की कीमतों में १२००० की बढ़ोतरी हुई हैं। जब की मारुती एस्प्रेको पर ७००० की बढ़ोतरी हुई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *