Gold Price Today: धनतेरस से पहले सोने में आई गिरावट, मिल रहा 9000 रुपये सस्‍ता, देखें 10 ग्राम गोल्‍ड के लेटेस्‍ट रेट्स

News

दिवाली से पहले हर कोई सोने की खरीददारी करता हैं।वैसे तो अभी सोने के दामों में तेजी की आशंकाए थी लेकिन अभी भारतीय सर्राफा बाजार में 26 अक्टूबर २०२१ को सोने के भावो में कुछ गिरवाट देखने को मिली हैं। ये गिरावट अपनी रिकॉर्ड कीमत से करीब 9000 रुपये गिर चूका हैं। इसके साथ चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गयी हैं। जहा पिछले सप्ताह सर्राफा बाजार में सोना 47,158 रुपये प्रति 10 ग्राम बंध हुआ वही चांदी 64,710 रुपये प्रति किलो पर बंध हुआ।

मंगलवार दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के दाम में 5 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली कमी दर्ज़ की गयी हैं। 99.9 % सुढ़ता वाले सोने के भाव 47,153 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बांध हुआ हैं।  ये कीमत अपनी रिकॉर्ड कीमत से 9047 रुपये कम हैं। जो की अगस्त 2020 में  56,200 रुपये हो गया था। चंडी की कीमतों में भी रुपये 287  की गिरावट देखने को मिली जिसके बाद चांदी 64,453 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ।

इस  एक्सपर्ट की माने तो मंगलवार को सोने के भावो में 0.27 फीसदी की कमी देखि गयी हैं। दरअसल आंतरराष्ट्रीय मार्किट में जो तेजी आयी हैं उसकी वजह से राष्ट्रीय बाज़ारो मे सोने के भावो में गिरावट देखि गयी हैं। अमरीकी डॉलर की बढ़ती मजबूत मांग की वजह से सोने की कीमत में ये गिरावट देखि गयी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *