FD करवाने से पहले जानले यह बाते नहीं तो हो सकता है आपका भारी नुकसान

News

आज के समय में पैसा तो हर कोई कमा लेता है लेकिन उस पैसो को कैसे निवेश करे उसका ज्ञान सब के पास नहीं होता है। कोई लोग पोस्ट ऑफिस में निवेश करते है तो कोई LIC ,SIP या फिर फिक्स डिपोसिट में में निवेश करते है। देश में ज्यादातर लोग फिक्स डिपोसिट में निवेश करना पसंद करते है। फिक्स डिपोसिट में निवेश करना एक सुरक्षित विक्लप माना जाता है। लेकिन फिक्स डिपोसिट में निवेश करने से पहले भी आपको कुछ अहम् बाते है जिनका ध्यान रखना चाहिए। चलिए आपको बताते है के फिक्स डिपॉजिट करने के समय आपको क्या क्या बाते ध्यान में रखनी चाहिए।

आप जब भी फिक्स डिपॉजिट में निवेश करने जा रहे हो तो आपको अपने फिक्स डिपोसिट की समय अवधि का खासतौर पे ध्यान रखना है ऐसा इसलिए के अगर आप लम्बे समय के लिए एफडी करवाते है और अगर आपको अवधि के पहले एफडी तुड़वाने की जरुरत पद जाती है तो आपको इसके ऊपर पेनल्टी देनी पड़ सकती है।

दूसरी जरुरी बात अगर आप एफडी में 4 लाख रूपये निवेश करने वाले है तो आप आप एक एक लाख की चार अलग अलग एफडी करवाए। ऐसा इसलिए के अगर आपको बिच में पैसों की जरुरत पड़ती है तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से एक FD को बीच में ही तुड़वा सकें। इससे आपकी बाकी की FD सुरक्षित रहेंगी।

आयकर विभाग के मुताबिक FD पर मिलने वाले ब्याज पर टेक्स लगता है। दूसरी एक जरुरी बात अगर आपको एक साल में 10000 से ज्यादा एफडी पर ब्याज मिलता है तो उस पर TDS भी कटेगा। अगर आपको एफडी पर सालाना 10000 से ज्यादा ब्याज मिलता है और आपकी आय टैक्सेबल रेंज से कम है, तो FD पर TDS डिडक्शन नहीं होने देने के लिए आपने जिस बैंक में एफडी करवाई है उस बैंक में फॉर्म 15G और फॉर्म 15H सब्मिट करवाके TDS डिडकेशन से बच सकते हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *