Business Idea: सिर्फ एक छोटे से कमरे में शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी लाखों की कमाई

Informational

बहुत सारे लोग ऐसे होतो है जो नौकरी तो करते है लेकिन वह अपना कुछ छोटा मोटा बिजनेस करना चाहते है। कोरोना काल में बहोत सारे लोगो की नौकरी जाने के बाद ज्यादतर लोग अपना छोटा मोटा कारोबार शुरू करना चाहते है। अगर आप अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हो तो यह लेख आपके लिए है। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस आईडिया के बारे में बताने जा रहे है जो आप अपनी जॉब के साथ साथ ही कर सकते है।

बहुत सारे लोगो के [पास बिजनेस के अच्छे आइडिया होते है पर वह पैसो के कारण अपना बिजनेस स्टार्ट नहीं कर पाते। बहुत से लोग इस लिए बिजनेस शुरू नहीं करते क्योकि लगता है के इसमें इनकी सारी सेविंग्स चली जाएगी। आज हम आपके सामने एक ऐसा बिजनेस लेके आये है जिसे आप कम पैसो में शुरू कर सकते है। अगर आप भी कम पैसो में अपना खुद का बिजनेस करना चाहते हो तो यह लेख आपके लिए है। हम बात कर रहे है मशरूम की खेती का बिजनेस शुरू करने की।

आपको बतादे के आप अगर मशरूम की खेती करना चाहते है तो आप अपने घर में ही कर सकते है इसे बहार उगाया नहीं जा सकता। मशरूम को छाव चाहिये इसके लिए आप इसे अपने घर में भी ऊगा सकते हो। आपको बतादे के मशरूम की खेती करने के लिए कोई खास प्रकार की तालीम लेने की जरुरत नहीं होती है और नहीं इसमें बाकि खेती के तरह बहुत महेनत लगती है। मशरूम की खेती आप अपने घर में किसी एक कमरे में भी कर सकते है। 50 दिनों तक मशरूम अच्छे काटने के लायक हो जाते है।

पिछले कुछ समय से बाजार में मशरूम की मांग दिन ब दिन बढ़ती जी जा रही है। इसके वजह से लोग मशरूम की खेती की तरड़ ज्यादा बढ़ रहे है। आपको बतादे के लोगो मशरूम की खेती में काफी अच्छा मुनाफा मिलता है। जिन जिन लोगो ने मशरूम की खेती की है उनका कहना है के इसमें आपको लागत का 10 फीसदी तक का मुनाफा हो सकता है। चलिए आपको बताते है के मशरूम की खेती किस प्रकार से की जाती है।

मशरूम की खेती के लिए अक्टूबर से मार्च का समय सबसे उचित माना जाता है। मशरूम बनाने के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार करना होता है। कंपोस्ट खाद तैयार होने में तक़रीबन करीब करीब एक महीने तक का समय लग जाता है। इसके बाद किसी सख्त जगह पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीज लगाए जाते हैं, जिसे स्पॉनिंग भी कहते हैं। बीज को कंपोस्ट से अच्छी तरह से ढक दिया जाता है। करीब 40-50 दिन में मशरूम काटकर बेचने के लिए तैयार हो जाता है। रोज काफी मात्रा में मशरूम मिलते रहेंगे।

अगर आप मशरूम की खेती करना चाहते है तो आप किसी जानकार की सलाह अवश्य ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *