Bank में जमा है पैसा, तो जान लें वह कितना है सुरक्षित

Informational

बेंक में आपके पैसे जमा है तो चिंता न करे. अब RBI बहोत अच्छा नियम लेकर आ गई है. पहले क्या होता था, कोई बेंक दिवालिया होता था तो जमा कर्ता के पैसे डूब जाते थे. कई लोगो की खून पसीने की कमी एक ही जटके में चली जाती थी. यह सब को देख RBI आपके लिए एक सुरक्षा कवच जेसा नियम लेकर आया है. आपके पैसे एक सीमा तक सुरक्षित रहेंगे. आइये जानते है यह सीमा कितने तक की है और इससे जुड़े नियम.

RBI भारतीय बेंको में जमा पूंजी पर, हर एक खाता धारक के लिए 5 लाख का सुरक्षा कवच लेकर आई है. अगर बेंक डूबता है तो आपको 5 लाख रुपये तक के पैसे आपको मिल जायेंगे. अगर आपके खाते में 50 लाख रुपये है तो भी आपको सिर्फ 5 लाख ही मिलेंगे. यह कवच 5 लाख तक काही है. यह लिमिट पहले 1 लाख रुपये तक की थी जो बजट 2020 में बढाकर 5 लाख की करदी गई.

आइये जानते है 5 लाख की गणना कैसे होगी? अगर एकही बेंक की अलग अलग शाखाओ में आपके अलग अलग एकाउंट है और टोटल उसमे 20 लाख रुपये है और बेंक डूब जाता है तो आपको सिर्फ 5 लाख तक की पैसे मिलेंगे. भले ही उसी बेंक की शाखा देश के किसीभी कोने में क्यों न हो. अगर आपके अलग अलग बेंक में अलग अलग खाते है तो आपको बेंक डूबने पर 5 लाख तक का कवर मिल जाएगा. इसका मतलब हर बेंक के लिए अलग से 5 लाख का कवच मिलेगा.

आपके पैसो की गेरंटी डीआइसिजिसि लेता है. यह RBI किहि एक सामित्व वाली कम्पनी है. 5 लाख के कवच में आपकी जमा राशी, एफडी की राशी, आरडी की राशी सभी राशी मिलाकर गिनी जायेगी. अगर आपका जॉइंट एकाउंट है तो अलग दिन जाएगा. मतलब की एक एकाउंट आपका अकेले का है और दुसका एकाउंट जॉइंट है तो यह दोनो अलग अलग गिने जायेंगे और दोनो पर 5-5 लाख रुपये मिलेंगे.

इसी रोचक जानकारी हर रोज पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजनों और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले. धन्यवाद.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *