7 सरकारी निवेश ऑप्शन, पैसा रहेगा सेफ और होगा मुनाफा

Informational

आजकल कोई भी अपने पैसे निवेश करने से पहले बहोत विचार करता है और उसके बाद ही अपने पैसे निवेश करता है क्यों की बाजार से जुड़े निवेशों में पैसा गवाने का डर शायद लोगों के सबसे बड़े डर में शामिल है। सभी जगह निवेश करके आप पैसे गुमा दोगे ऐसा भी नहीं है आपको बतादे के कई ‘सुरक्षित विकल्प’ भी हैं, जिन पर आप विचार कर सकते हैं। यदि ज्यादा जोखिम और कम रिटर्न आपको सही लगता है तो सरकार की कुछ योजनओ में निवेश करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा हैं। तो चलो जानते है ऐसे सरकारी निवेश के विकल्प के बारे में जहा रिस्क कम है मुनाफा पक्का मिलेगा आपको।

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना

पोस्ट ऑफिस मासिक आय योजना पोस्ट ऑफिस द्वारा पेश किया जाने वाला एक सुरक्षित निवेश विकल्प है, जहां आप न्यूनतम राशि 1,500 रुपये और अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। सरकार इस पर ब्याज दर तय करती है जिसे आप हर महीने सीधे अपने बचत खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं।

सरकारी प्रतिभूतियां (जी-एसईसीएस)

ये राष्ट्रीय सरकार अपने लोन की फाइनेंसिंग करने के लिए जारी करती है। ये आम तौर पर बहुत विश्वसनीय होते हैं क्योंकि ये जोखिम मुक्त निवेश होता है और बाजार रेटिंग इन पर हाई रहती है। सरकारी प्रतिभूतियों में ट्रेजरी नोट, कैपिटल इंडेक्स्ड बांड, फ्लोटिंग रेट बांड आदि शामिल हैं।

राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी)

एक भारतीय नागरिक के रूप में, आप किसी भी पोस्ट ऑफिस से न्यूनतम 100 रुपये के राष्ट्रीय बचत प्रमाणपत्र (एनएससी) खरीद सकते हैं। यहां निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है। इसमें आपको एक निश्चित रिटर्न की पेशकश की जाएगी। जैसा कि हमने बताया कि यहां जोखिम नहीं है, क्योंकि यह भारत सरकार द्वारा समर्थित है।

फिक्स्ड डिपॉजिट

यदि आप अपने जोखिम बिलकुल भी नहीं लेना चाहते है तो आप किसी सरकारी बैंक या पोस्ट ऑफिस में एफडी में निवेश करे । यहां विभिन्न अवधियों में अलग-अलग ब्याज दरों की पेशकश की जाती है। आपको मैच्योरिटी पर एक निश्चित रिटर्न के साथ निवेश की गयी राशि मिल जाएगी। एफडी को लोग सबसे सुरक्षित निवेश मानते है, जिसे लंबे समय लोग पसंद करते आ रहे है।

सार्वजनिक भविष्य निधि (पीपीएफ)

पीपीएफ भी कम जोखिम लेने वाले निवेशकों के लिए सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला विकल्प है। पीपीएफ में आप साल में 500 रु से 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं। इसमें निवेश का समय 15 वर्षों का होता है। भारत सरकार द्वारा हर तिमाही में पीपीएफ का ब्याज दर तय होता है। पीपीएफ की सबसे खास बात यह है कि आपकी पूरी निवेश राशि के साथ मिलने वाला ब्याज और मैच्योरिटी राशि पूरी तरह से कर मुक्त है।

सॉवरेन गोल्ड बांड (एसजीबीएस)

देश में कई सारे लोग है जो के सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प मानते है।आप खुद से सोना खरीदने के बजाय सरकार द्वारा जारी सॉवरेन गोल्ड बांड खरीद सकते हैं। हालांकि एसजीबी का रिटर्न बाजार से जुड़ा हुआ है, पर सरकार ने इस योजना में निवेश पर 2.50% की ब्याज दर तय किया हुआ है।

राष्ट्रीय पेंशन योजना (एनपीएस)

यह एक ऐसी योजना है जिसमे आप अपने रिटायरमेंट के लिए भुगतान कर सकते हैं। आप इस योजना में जो पैसा निवेश करेंगे, उसका प्रबंधन पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के साथ रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर करेंगे। आपको इस योजना में मैच्योरिटी पर 40% पैसे एन्युटी में देने होंगे और बाकी 60% पैसा आप चाहे तो एक साथ निकाल सकते है। आपको बतादे के सारी राषि टेक्स फ्री है।

आप ऊपर बताई गई सभी योजनाओ में से उसी योजना को चुने जो आपके लिए उचित हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *