आज के विपरीत समय में जहां पर रोजगारी की कमि, पेसो की कील्लत रोजाना सता रही है वही आपको पर्सनल लोन की जरूरत पड़े तो इस जगह पर कम से कम ब्याज पर आप पर्सनल लोन ले सकते हे। कोरोना की महामारी मे घर की लोन, गाडी के लोन चुकाना दिन ब दिन मुश्किल होता जा रहा है। वहीं सैलरी की कटौती के साथ यह मुश्किल और भी ज्यादा बढ़ती जा रही है। ऐसे समय में लोग पैसे पाने के लिए फाइनेंस का सहारा लेते हैं और प्राइवेट फाइनेंस ग्राहकों से ब्याज के तौर पर भारी रकम ले लेते हैं जिसमें ग्राहक का नुकसान बहूत ज्यादा रहता हे।
अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते हो तो अलग-अलग बैंकों के एवं फाइनेंस के पर्सनल लोन पर ब्याज का दर जान लेना चाहिए। कहीं जल्दबाजी मे ली हुई लोन आपके लिए बहुत बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है जिस वजह से लोन लेते वक्त हर एक कदम ध्यान से आगे बढ़ाना चाहिए। आइए जानते हैं बडी बैंको के पर्सनल लोन पर कितना ब्याज वसूल करती है। सिटीबैंक जो की जानी मानी बैंक है उसमें से अगर आप 500000 के पर्सनल लोन लेते हैं तो आपको 10 से 16% तक का ब्याज चुकाना पड़ेगा। लोन के 3% जितना प्रोसेंसिंग चार्ज भी बैंक आपसे वसूल करती है।
अगर आप यही लोन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लेते हो तो आपको 9.6% से 14% का ब्याज देना पड़ेगा। स्टेट बैंक में लोन प्रोसेसिंग चार्ज 1.5% है। अगर आप यही लोन बैंक ऑफ बरोडा से लेते हो तो आपको आपकी लोन पर 10 से 15% का ब्याज चुकाना पड़ेगा। और लोन की प्रोसेसिंग फीस आप से 1000 से 15000 तक वसूली जाएगी। एचडीएफसी में अगर आप पर्सनल लोन लेते हो तो आपको 10% से 20% तक का ब्याज चुकाना पड़ेगा और इसकी प्रोसेसिंग फीस के तौर पे 2.5% लिया जायेगा।
इसके अलावा प्राइवेट फाइनेंसर से भी लोन ले सकते है, बजाज फाइनेंस, महिंद्रा जैसी अछी कंपनी 12% से 16% व्याज पर लोन देते हे। लोन हमेशा तभी लेनी चाहिए जब आपको बहुत ही ज्यादा पैसे की जरूरत हो। और लोन की भरपाई के लिए आपके पास विकल्प मौजूद हो। आपकी इनकम के हिसाब से आपको लोन की ईएमआई सेट करनी चाहिए जिससे आप आपकी इनकम का थोड़ा सा हीसा लोन में भर सकते हो। लोन आपको कही बार मुश्किल से बाहर भी निकलती हे तो कही बार व्याज के चक्कर मे भी फसा सकती हे।