30 रुपये लीटर सस्ता बिक रहा है पेट्रोल, यहां टंकी फुल कराने वाले बेफिक्र!

News

देश में कुछ दिन पेट्रोल में 8 रूपए और डीजल में 6 रुपये केंद्र सरकार ने कम करे थे. जिसके बाद लोगो को काफी राहत मिली थी. लेकिन अभी भी देश के अधिकांश शेहरो में पेट्रोल के दाम 100 रुपये से ऊपर है. देश में सबसे ज्यादा वेट अगर कोई राज्य लेता है तो वह महाराष्ट्र है. पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के चलते उससे जुडी कई चीजो के दाम भी बढ़ते है.

एकही देश में अलग अलग शेहरो में अलग अलग दाम पर लोग पेट्रोल और डीजल भरवा रहे है. अगर आप सबसे ज्यादा दाम और सबसे कम दाम का फासला देखोगे तो आपका दिमाग चकरा जाएगा. यह फासला करीब 30 रुपये प्रति लीटर का है. यह खेल टेक्स का है. जिस राज्य में टेक्स ज्यादा वसूला जाता है वहा पर आपको ज्यादा टेक्स देना पड़ता है जहा कम वेट होता है वहा पर कम दाम देना पड़ता है.

महाराष्ट्र के परभणी में फिलहाल पेट्रोल 114 रुपये के आसपास बिक रहा है. इसकी वजह महाराष्ट्र में पेट्रोल पर ज्यादा वेट वसूला जाता है. वाही देश के एक और शहर में पेट्रोल करीब 84 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है. यहाँ पर प्रति लीटर केवल 4.74 रुपये टेक्स वसूला जाता है. इस शहर का नाम ब्लेयर है. ब्लेयर अंदमान और निकोबार द्वीप का एक शहर है.

जबसे केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल में कमशः 8 और 6 रुपये वेट कम किया है तब केंद्र सरकार ने राज्यों को आग्रह किया है की वह भी पेट्रोल और डीजल के दामो में कटौती करे ताकि जनता के ऊपर कम बोज पड़े. सरकार को पहले पेट्रोल में 27.90 रुपये प्रति लीटर टेक्स मिलता था और इस कटौती के बाद अब 19.90 रुपये टेक्स मिलता है. वही डीजल में पहले 21.80 टेक्स वसूला जाता था, लेकिन कटौती के बाद 15.80 रुपये प्रति लीटर टेक्स मिलता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *