बीते 10 दिनों में तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगी आग, क्या भारतीय कंपनियां हो रही सक्षम बैटरी बनाने में विफल?

News

पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बादसे लोग अपना रुख CNG और इलेक्ट्रिक वाहनों की और मोड़ रहे है| ऐसे में इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगनेकी खबर आना एक बहोत बुरी खबर है| हमने कई बार सुना है और देखा भी होगा की CNG गाडी में आग लगी हो| लेकिन इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगना पहली बार सुना होगा| दरअसल पिछले 10 दिनों के भीतर ही 3 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगनेकी घटना सामने आई है|

प्योर ईवी और ओकिनावा कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगनेकी घटना सामने आई है| जबसे यह घटना सामने आई है कंपनीने चुप्पी साधली है| फ़िलहाल भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्किट में तेजी देखनेको मिल रही है, ऐसे में स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आना एक सोचने वाला विषय बन गई है| कंपनी के केवल आश्वासन दिया है की घटनाओ की जांच करी जायेगी|

इलेक्ट्रिक व्हीकल में आग लग्नेका मुख्य कारण उनकी बेटरी होती है| वैसे तो बेटरी में आग लग्न नै बात नहीं है| वर्तमान पेट्रोल डीजल गाडिओ की बेटरी में आग लगनेकी घटनाये सामने आती रहती है, लेकिन इलेक्ट्रिक व्हीकल में इस्तेमाल करी जाने वाली बेटरी उनसे अलग होती है|

इलेक्ट्रिक व्हीकल में लिथियम आयन बेटरी का इस्तेमाल किया जाता है| इसमें आग लग्नेका खतरा तभी रहता है, जब बेटरी के निर्माण में कुछ चुक हुई हो या बेटरी क्षतिग्रस्त हुई हो या फिर बेटरी को संचालित करने वाले सॉफ्टवेर में कोई गलती हो|

3 स्कूटर में से 2 स्कूटर प्योर ईवि की है| यह घटनाये सोशियल मिडिया पर वायरल होने के बाद कंपनी ने कहा था की लिथियम आयन बेटरी के निर्माण और स्टोरेज पर दिए गए दिशानिर्देशो का पूरा प्रयोग करा गया है| डीलरो को भेजे गए 4 पन्ने की नोट में, कंपनी ने अपने द्वारा भेजे गए 2 क्षतिग्रस्त स्कूटर मेसे 1 को वापिस बुला लिया है| और इसके ऊपर जांच कर रही है|

एसी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *