एक बड़े तख्ते के लिए २९ साल की उम्र तक ७ करोड़ कामना ही सपना होता हैं तो कैयो के लिए उम्रभर की सेविंग ७ करोड़ नहीं हो पाती। हम ७ करोड़ की रहे हैं क्युकी हम एक ऐसा किस्सा लेकर आये हैं जहाँ ने अपनी २९ की उम्र तक ७ करोड़ रुपये सेव कर लिए हैं। ‘
हम बात कर रहे हैं कैटी टी की जो की अमेरिका के लॉस एंजेलेस मैं रहती हैं। जो की २९ साल की हैं और उन्होंने १ मिलियन डॉलर यानि की तक़रीबन ७ करोड़ २४ लाख रुपये सेविंग कर ली हैं। कैटी सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटोक पर ‘मिलेनियल मनि हनि’ नाम के अकाउंट से एक्टिव हैं जहाँ उन्होंने शेयर किया हैं की कैसे वो ३५ की उम्र तक रिटायर होने का प्लान बनाया हैं।
कैटी ने बताया की वो छोटे छोटे तरीके अपनाकर उन्होंने इतने पैसो की बचत कर ली हैं। कैटी ने बताया की वो एक संस्था से जुडी हैं जो की लोगो को फ़िज़ूलख़र्ची छोड़ बचत और निवेश करने के लिए लोजो को प्रेरणे देती हैं।जुड़ने के बाद उन्होंने अपने खर्चो का रेकर्ड बनाना शुरू किया। खर्च और कमाई का अनुपात देखके कैटी ने डिसाइड किया की वो उसे कण्ट्रोल करेगी। इसीसलिए उन्होंने कोई ५ क्षेत्र चुने और उसमे कटौती करना शुरू कर दिया।
सबसे पहले कैटी ने अनआवश्यक खर्च मैं कटौती की। उन्होंने मेक उप, हेयर कलर ,जिम,कपडे एवं सालों का विकलप चुना। और पार्टी जैसे खर्चहो पर पाबंधी लगा ली ऐसे ही उन्होंने इसमें काफी डॉलर बचा लिए। पुरे एक साल तक कैटी ने केवल ज़रूरी खर्चे किये और एक भी नया कपड़ा नहीं खरीदा। पहले कैटी एक अड़ एजेंसी में ग्राफ़िक डिज़ाइनर थी लेकिन उन्होंने वही काम का और विकल्प चुना और एक टेक कंपनी मैं जुड़ गयी और ऐसे उनकी आय में वृद्धि हुई।
महामारी के दौरान कैटी ने अपना किराये का मकान छोड़ दिया और वो अपने माता पिता के पास रहने चली गयी। ऐसे ही उनके पास और सेविंग हो गयी। हलाकि कैटी अपने जीवन में सेविंग को महत्व जरूर देती हैं पर इसका मतलब ये नहीं की वो लाइफ को एन्जॉय नहीं करती। वो कोशिश करती हैं की उनकी आय का ८०% हिस्सा बच जाये लेकिन वो रोज मारा के खर्चो को नहीं गिनती। वो दोस्तों के साथ बाहर जाती हैं। और कभी गुमने भी निकल पड़ती हैं