24 लाइन की कविता में छुपा था पहेली का राज, 10 साल बाद मिला खजाना

Informational

दुनिया में ऐसे बहुत लोगों है जिनको छिपे हुए खजाने को ढूंढ निकाल ने के लिये उनके एक अलग प्रकार का जुनून सवार होता है। ऐसे ही एक छुपाये गये खजाने की तलाश में करीब दस साल के बाद खत्म हुई। सोने, जवाहरात और कीमती पत्थरों से भरा खजाने का एक बक्सा, जिसकी कीमत तक़रीबन 7.54 करोड़ रुपए के करीब आंकी जाती है उसे बहोत प्रयासों के बाद रॉकी माउंटेन्स नाम की जगह से एक शक्स ने खोज निकला है।

इस खजाने को फॉरेस्ट फेन नाम के एक व्यक्ति ने आज से करीब दस साल पहले किसी गुमनाम जगह पर छुपाया था। फॉरेस्ट फेन को एंटीक कलाकृतियों और कीमती वस्तुओं का संग्रह करने का बहोत शोख है। खजाने को छिपाने के बाद उन्होंने लोगो के सामने खजाना ढूंढ निकालने की चुनौती रखी। फॉरेस्ट फेन जो कि 89 साल के है उन्होंने अभी बताया के एक व्यक्ति ने वह खजाना ढूंढ निकला है पर उसने उसका नाम बताने से इंकार किया लेकिन उसने मुझे खजाने की तस्वीरें भेजी है जिससे मुझे यकीं हुआ के है यह वही खजाना है जिसको मेने छुपाया था।

ये बेश कीमती चीजो से भरा था खजाना

फेन ने कहा कि उन्होंने आज से करीब दस साल पहले अपने खजाने को बहोत अच्छी तरह पैक करके उस पर गोल्ड डस्ट भी छिड़की थी। उन्होंने बताया के उसमे उन्होंने बहोत सारे सोने के सिक्के और सोने के कई टुकड़े भी रखे थे और उसमें पूर्व-कोलम्बियाई जानवरों की मुर्तिया और सोने से जड़े प्रागैतिहासिक ‘दर्पण’ भी थे. इसके साथ-साथ, माणिक और पन्नों से जड़े एंटीक गहने भी रखे थे। फेन के बताया के उस खजाने को उन्होंने बक्से में पैक किया था जिसका बक्से का वजन 9 किलो था जिसमें 10 किलो खजाना रखा था यानी कुल 19 किलो. फेन ने एक बार में ही ये खजाना नहीं छिपाया, बल्कि दो बार अलग-अलग यात्रा के दौरान इसे छिपाया था.

यहाँ छिपाया था फेन ने खजाना

फेन ने अपनी वेबसाइट पर कहा था कि- ‘रॉकी माउंटेंस के घने जंगलों में ये बक्सा तारों के ठीक नीचे मेने छिपाया है. और 10 साल पहले जहां मैंने इसको छिपाया था, वहां से हिला तक नहीं है। अगर किसी को खजाने तक पहुंचना है तो मेरे कविता के जरिये वहा तक पहुंच सकता है।

कविता में छिपा था खजाने का राज

जैसा कि हमने कई फिल्मों में देखा है कि खजाना खोजने के लिए नक्शे और बहुत सारी पहेलियां सुलझाने के बाद खजाने तक पंहुचा जाता है। इस किस्से में भी कुछ ऐसा ही हुआ था। फेन ने जहा खजाना छिपाया था और साथ ही उससे जुड़े क्लू उन्होंने एक 24 लाइनों की कविता में छिपाए थे। आपको बतादे के यह कविता 2010 में फेन ने अपनी आत्मकथा ‘The Thrill of the Chase’ में प्रकाशित हुई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *