एक अचंभित कर देने वाला किस्सा सामने आया है. नागौर जिले के हुदिल गाव की १७ साल की लड़की को सीकर जिले के लोसल स्थित एक धाम के 24 वर्षीय बाबा भागकर ले गया है. यह बात सुनते ही हमें अचरज महसूस होती है. लड़की अक्सर बीमार रहा करती थी. वैसे तो डॉक्टर को दिखाना चाहिए पर इसका इलाज कराने के लिए लड़की के पिता उसे बाबा के धाम ले जाया करते थे. कई बार बाबा के धाम आया जाना लगा रहता था. हर बार की मुलाकात के साथ बाबा और लड़की के नीच में नजदिकिया बढती जा रही थी. उसके बाद फोन पर भी बात चालू हो गई थी.
फ़ोन पर भी घंटो बाते होती रहती थी. शनिवार के दिन बाबा और लड़की वहा से भाग गए. लड़की के गायब होने के बाद पिता ने बाबा के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया है. लड़की के परिजनों द्वारा लड़की को नाबालिग बताया जा रहा है. लेकिन कागजो में इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. लड़की बाबा को बचाने के लिए अपने पिता के फ़ोन मेसे बाबा के फोटो भी डिलीट करके गई है. पिता के फ़ोन में बाबा का नंबर सेव था वह डिलीट नहीं किया है.
यह घटना शनिवार को हुई है. जिसने शिकायत करवाई है उसकी 3 बेतिया है. जो बाबा के साथ भागी है वह सबसे बड़ी लड़की है. 3 बेटियों के साथ 1 बेटा भी है. पिता शनिवार को सुबह सुबह ही मजदूरी के लिए घरसे निकल गया था. उसकी पत्नी खेत में काम करने गई थी. पति काम पर गया था वह उसे उसकी पत्नी का फ़ोन आता है की उसकी बड़ी बेटी गायब है. घर में रखा उसका आधार कार्ड, TC और अन्य जरुरी कागजात के साथ 2 से 3 जोड़ी कपडे भी गायब है. पुलिस के मुताबिक बाबा अभी शादीशुदा नहीं है. अभी पुलिस बाबा को खोजनेमे जुटी हुई है.
इसी रोचक जानकारी हर रोज पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को शेयर करना न भूले. धन्यवाद.