9वे प्रयास के बाद आखिरकार विजय माल्या का किंग फिशर हाउस इतने में बिका

News

विजय माल्या को कोण नहीं जनता। जब भी विजय माल्या का नाम आता है तो हमरे दिमाग में एक ही ख्याल आता है के भगोड़ा जो पैसे लेकर भाग गया था। बैंकों से बहोत ज्यादा कर्ज लेकर विजय माल्‍या पिछले कुछ सालो से भारत से भाग कर ब्रिटेन चले गये थे। आपको बतादे के ब्रिटेन के भी उच्‍च न्‍यायालय ने विजय माल्या को दिवालिया घोषित कर दिया है। गौरतलब कुछ दिनों पहले मुंबई में स्थित विजय माल्‍या का किंगफिशर हाउस जो विजय माल्या की कम्पनी किंगफिशर का कभी मुख्यालय हुआ करता था वो नीलामी में बेच दिया गया है।

विजय माल्या यह शानदार किंगफिशर हाउस मुंबई के सेंटाक्रूज इलाके में मुंबई के अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट के नजदीक में है। यह बनाने के लिये लगभग 135 करोड़ रुपये विजय माल्या को लगे थे। जानकारी के मुताबिक इस किंगफिशर हाउस अभी की कीमत करीब 150 करोड़ रुपये आंकी जा रही है। इस हाउस को बेचने के लिए पहले आठ बार प्रयास किये जा चुके थे लेकिन कोई अच्छा खरीदार नहीं मिला था। इस हाउस को 9 वे प्रयास में 52.25 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है।

विजय माल्या का यह लेविश किंगफिशर हाउस 9वें प्रयास में 52.25 करोड़ रुपये में बेच दिया गया है। खबरों के द्वारा मालूम हुआ है कि विजय माल्‍या के इस हाउस को बेचने से जो पैसा मिलेगा वो सब पैसा उन बैंकों को दिया जाएगा, जिनसे विजय माल्‍या ने कर्ज लिया था।

आपको बता दें कि ब्रिटेन की उच्च न्यालय ने विजय माल्या को कुछ दिनों पहले ही दिवालिया घोषित किया है। विजय माल्या को दिवालिया घोषित करने के बाद भारतीय स्टेट बैंक को विजय माल्या की बंद एयरलाइन किंगफिशर के ऊपर कर्ज की वसूली को लेकर वैश्विक स्तर पर विजय माल्या की सभी सम्पत्तियों की जब्ती करने की कार्रवाई करने का रास्ता साफ हो गया है। उम्मीद है के विजय माल्या की सभी सम्पतियो को जप्त करने के बाद बैंक अपना अच्छा खासा पैसा वसूल कर लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *