16 करोड़ वाला इंजेक्शन भी जीएसटी फ्री, काउंसिल की बैठक में बड़ा फैसला

Informational

हाल ही में नै दिल्ली में GST काउन्सिल की मीटिंग हुई थी| इसमें कई बड़े एहम फैसले लिए गए थे| इसमें कई चीजो पर GST की रेट को गटाया बढाया गया था| निर्मला सीतारमण जी ने ऐसी घोषणा करी थी की कुछ मेडिकल दवाइयों में GST नहीं लगेगा| यह छुट वैसी बिमारिओ के लिए है जिसकी दवाइया दुनिया में सबसे महंगी मानी जाती है और हमें इसकी आयत करनी होती है|

GST को सीतारमण जी ने 2 दवाई जो सबसे महँगी है उसपर फ्री करा है| पहली दावा है जोलगेन्स्मा, जो की दुनिया की सबसे महँगी दवाई है| दूसरी दवाई है विल्टेप्सो, यह दुनिया की दुसरे नंबर की महँगी दवाई है| इसको हमें भारत में आयत करना होता है| इसकी एक डोज की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है|

इन 2 दवाइयों के आलावा कई लाइफसेविंग दवाइयों कोभी GST से मुक्ति मिली है| यह दवाइया ज्यादातर बच्चो की बीमारियों के लिए इस्तेमाल करी जाती है| यह दवाइया कोरोना सबंधित नहीं है| अब ऐसे ड्रग्स पर GST नहीं लगेगा| जिससे इन दवाइयों की कीमत कम हो सके|

करोना की दवाइयों पर जो छुट मिली थी वह जारी रहेगी| पहले इसकी आखरी तारीख 30 सितम्बर थी| अब इसको बढ़ाकर 31 दिसंबर कर दिया है| GST की यह कटौती रेमडेसिवर जैसी कोरोना से रक्षण देती दवाइयों के लिए ही है| इसमें मेडिकल उपकरण शामिल नहीं है|

एसी जानकारी सबसे पहले पाने के लिए, हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे और इस लेख को अपने परिजन और मित्रो के साथ शेयर करना न भूले| धन्यवाद|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *