महेनत से कमाए हुए पैसे हमेशा सूझबूझ के साथ निवेश करना चाहिए, जिससे अच्छा रिटर्न मिले। बैंक में जहां 8 से 10 साल में पैसे दुगने होते हैं वहीं कहीं अच्छे शेयर १० साल मे आपको करोड पति बना सकते हे, ऐसे कही शेयर हे जो १० से २० गुना तक बढ़ चुके हे। नई पीढ़ी के लोग म्यूचल फंड जैसे अकाउंट में पैसे लगाते हैं जहां से उनको कहीं बाहर 10 से 20% का रिटर्न सिर्फ एक साल में ही मिल जाता है या उससे थोडा ज्यादा या कम रहता हे। कहीं लोग अपना पैसा बिटकॉइन में लगाते है, यह बहुत ही रिस्की इन्वेस्टमेंट में से एक हैं, जहां पर पैसा कहीं बार डूबता है तो कहीं बार 10 गुना भी हो जाता है। कुछ लोग यह पैसा शेयर मार्केट में भी लगाते हैं।
शेयर मार्केट में पैसा लगाने से पहले आपको उसकी बारीकी पता होना चाहिए कि आप कौन सी कंपनी का शेर खरीद रहे हैं जो कंपनी बहुत बड़ी होती है उसको लार्ज कैप में गिना जाता हे। जिसमें माना जाता है कि आपका पैसा सेफ रहता है मगर रिटर्न भी कही बार इतना ज्यादा नहीं होता। उसके बाद आता है मिडकैप या मध्यम कद की कंपनियां जिसमें रिस्क थोड़ा ज्यादा रहता है मगर रिटर्न भी उतना ही ज्यादा मिलने का अवसर रहता है। उसके बाद आता है स्मॉल कैप जिसमें छोटी कंपनियां शामिल होती है। इसमें रिस्क बहुत ज्यादा रहता है और रिटर्न भी तगड़ा रहता है जो आपके पैसे कुछ सालों में कहीं गुना बना सकता है। और इन सब के बीच एक ऐसे शेर है जो सबसे ज्यादा रिस्की एवं सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले माने जाते है जिसको पेनी टॉप बोलते हैं। पेनी स्टॉक महज 1, 2 रूपिये से लेकर 20 ₹30 के होते हैं।
Flomic Global Logistics ने पिछले कुछ समय मे ही भरी रिटर्न दिया हे रिटर्न – 9000% से भी ज्यादा रहा हे. १ साल पहले इस स्टॉक की कीमते सिर्फ 1.30 रुपये के करीब थी. आज यह शेयर की कीमते 114 रुपये हे. अगर आप इस शेयर मे १ लाख का निवेश करते तो कुछ ही वक्त मे आपको 1 करोड रुपये मिलते. फ्लोमिक ग्लोबल लोगिस्टिक कम्पनी हे जिसके पास 30 साल का एक्सपिरियन्स 2000 क्लायंत हे.
Tata Teleservices – टाटा टेलीसर्विस, इस शेयर ने पिछले 1 साल मे 1200% का रिटर्न दिया हे. यह स्टॉक अक्टूबर 2020 में लगभग 3 रुपये से बढ़कर में लगभग 43 रुपये हो गया है, जिससे इसके निवेशकों को केवल 1 वर्ष में 1 लाख के 14 लाख कर दिए हे. हमेशा याद रखना चाहिए की पेनी स्टॉक जितना अच्छा रिटर्न देता हे उतना ही रिस्की भी रहता हे. पेनी स्टॉक मे हमेशा सोच समज के निवेश करना चाहिए.