सडक पर मिले 38 लाख रुपये, गरीबी के बावजूद वापस लौटा दिए, इसी ईमानदारी ने ज़िन्दगी बदल दी

News

ईमानदारी आज के वक्त मे मिलना बेहत हो मुश्किल हे. ऐसे मे पश्चिमी अफ्रीकी देश के एक लडके की ईमानदारी के खूब चर्चा हो रही हे. आज जहा करोडपती लोग भी बेमानी करने से पीछे नही रहते ऐसे मे गरीब शक्श की इमानदारी वाहवाही बटोर रही हे. इतना ही नही लडके की ईमानदारी से खुश हो कर देश के राष्ट्रपति ने भी उसे सम्मानित किया और लाखो।

आर्थिक तंगी से जुज रहे इस लडके को सडक किनारे 38 लाख रुपये से भरी बेग मिली। ज्यादातर लोग ऐसे हालत मे पैसे अपने पास रखलेते हे. मगर इस लड़के ने ऐसा नही किया. इस लडकेने पैसे अपने पास नही रखे बल्कि इसे सही मालिक को ढूंढ के उसे लौटया। यह पूरा मामला तारीफ बटोर रहा हे, मीडिया मे चर्चा का विषय बना हुआ है.

आपको बता दे की 19 साल का इमैनुएल टुलो पश्चिमी अफ्रीकी देश लाइबेरिया का रहनेवाला है. वह टैक्सी ड्राइवर का काम करते हे. इनकी कमाई इतनी कम थी की उनका रोजाना खर्च निकलना भी मुश्किल हे. ऐसे मे सडक किनारे एक बैग के रूप में ऐसा खजाना मिला। यह इतने पैसे थे की उनका सारा टेंशन खत्म हो सके. महार वह ईमानदार थे उन्होने यह पैसा नहीं रखा उसके सही हक़दार को धुंध के वापस लौटाया.

लोगो ने उनका मजाक भी बनाया मगर वह अपनी ईमानदारी पे ठीके रहे. मगर इनकी यह सचाई लोगो को खूब पसंद आई और वह पूरी दुनिया मे चर्चा का विषय बने. टुले की इस ईमानदारी की खबर देश के राष्ट्रपति जॉर्ज विया तक पहुंच गई. सरकार से उन्हे 8 लाख रुपये का इनाम मिला वह अछि पढाई करना चाहते थे, ऐसे मे उन्हे प्रतिष्ठित स्कूल में दाखिला भी दिलवाया. अब टुले अपने से 6 साल छोटे बच्चों के साथ पढाई करते हे.

इतना ही नही अब अमेरिकी कॉलेज ने फुल स्कॉलरशिप का ऑफर दिया है. उनका कहना हे शिक्षण ही उनके लिए सर्वस्थ हे. वह अछि शिक्षा पाना चाहते हे. अपने लोगो के लीयते काम करना चाहते हे. ऐसे ईमानदार शक्श को हमारी और से शुभकामनाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *