महंगाई की मार… जून से बदल रहे हैं ये 5 नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

News

साल का पांचवा महिना यानी की मई महिना समाप्त होने जा रहा है और जून महिना शुरू होने जा रहा है. जून महिना शुरू होते ही, आपकी जेब पर वजन बढ़ने वाला है. 1 जून से ऐसे 5 नियम बदल रहे है जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. आज हम आपको सभी 5 नियम बताने जा रहे है. तो इन नियमो को पढ़ लीजिये.

देश की सबसे पड़ी बेंक स्टेट बेंक ऑफ़ इंडिया ने 1 जून से कुछ जगहों पर दर में फेरबदल करने जा रही है. बेंक EBLR 0.40% बढ़ाकर 7.05% कर दिया है यह पहले 6.65% का था.  बेंक ने इसके साथ साथ RLLR रेट भी 0.4% बढ़ाकर 6.65% कर दिया है, जो पहले 6.25% था. यह नए रेट 1 जून से लागु होंगे.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने गाडियों के इन्सुरंस को बढ़ा दिया है. 1000cc तक की गाडिओ का इन्सुरंस बा 2094 रुपये आएगा जो पहले 2072 था. 1000cc से 1500cc तक की गाडिओ का इन्सुरंस 3416 रुपये आयेगा जो पहले 3221 रुपये था. 1500cc से ज्यादा की गाडिओ का इन्सुरंस 7890 रुपये आएगा. यह नियम 1 जून से लागू होगा.

सोना लेते वक्त उसपे होलमार्क होना जरुरी है. अभी देश के 256 जिलो में होलमार्क के सेंटर शुरू है. इस लिस्ट में अब नए 32 नए जिलो को जोड़ा जाएगा, उसके बाद देशमे अब 288 होलमार्क सेंटर होंगे. होलमार्क के बिना सोने के गहने आप बेच नहीं सकते है. यह नया नियम 1 जून से लागू होगा.

इंडिया पोस्ट पेमेंट बेंक ने कुछ ट्रांजेक्शन पर चार्ज लागू कर दिए है. आधार अनेबल पेमेंट सिस्टम के लिए इश्युअर को अब चार्ज लगेगा. इस बदलाव के बाद महीने के शुरूआती 3 ट्रांसेक्शन फ्री होंगे उसके बाद प्रति ट्रांसेक्शन 20 रुपये चार्ज लगेगा. मिनी स्टेटमेंट के लिए भी 5 रुपये प्लस gst लगेगा. नया नियम 15 जून से लागू होगा.

देश की प्राइवेट बेंक एक्सिस बेंक ने अपने खातो की मिनिमम बेलेंस की लिमिट को बढ़ादिया है. इजी सेविंग और सेलरी प्रोग्राम के खातो में औसत मंथली बेलेंस को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दिया है. अगर कोई इसमें 1 लाख रुपये की टर्म डिपाजिट रखता है तो उसे छुट मिलेगी. लिबर्टी सेविंग्स एकाउंट में 15 हजार से लिमिट 25 हजार रुपये कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *