फ़िल्मी स्टाइल में फर्जी इनकम टेक्स ऑफिसर बनकर मुनीम से 70 लाख लेके हुए फुर्र

News

हमारे देश में आये दिन कुछ न कुछ न अजीबो गरीब मामले सामने आते रहते है। देश में ऐसे किस्से सामने आते रहते जो हमने न कभी सुने हो या देखे हो। ऐसा एक फ़िल्मी स्टाइल का किस्सा सामने जहा पे कुछ युवको ने फ़िल्मी तरीके के एक शराफ के मुनीम से करीब करीब 72 लाख रूपये हड़प लिए और वहा से फरार हो गए। जानिए पूरा मामला।

यह अजीबो गरीब वाकया उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली थाना क्षेत्र में हुआ है। इस फ़िल्मी तरीके के घटना में एक सर्राफ के मुनीम से कुछ युवको ने आयकर विभाग के अधिकारी बनकर मुनीम के पास से 72 लाख रूपये ठग लिए और वहा से सारे पैसे लेकर फरार हो गए। सर्राफ के मुनीम यह पैसे लेकर दिल्ली जा रहे थे तब ही रस्ते में यह ठगी हुई।

दरसल इस मामले में मुनीम पैसे लेकर दिल्ली जा रहा था चांदनी चौक में जेवर खरीद ने के लिए। दोनों जैसे ही कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के एनएच-91 स्थित फ्लाइओवर के पास पहुंचे तब अचानक से एक सफ़ेद कलर की बोलेरो कार में चार लोग इनकम टैक्स अधिकारी बनकर आए और सर्राफा मुनीम पास के पास बेग में पड़े पैसो की पूछताछ करने लगे। इनकम टेक्स अधिकारी को देख मुनीम गभरा गया। इसके वजह से फर्जी अधिकारी में से एक ने मुनीम के पास से पैसे बरामद किये और कहा गाड़ी को ऑफिस ले चलो।

पहले तो थोड़ी देर तक मुनीम की गाड़ी आगे चल रही थी और उनकी पीछे चल रही थी लेकिन कुछ दुरी चलने के बाद बोलेरो कर अचानक से गायब ही हो गई। फिर मुनीम को लगा के उनके साथ ठगी हुई है तो उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में उसके बारे में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस अभी मामले के जाँच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *